– पार्किंग स्थल का महापौर व आयुक्त ने किया निरीक्षण
– व्यवसायियों के साथ साथ ग्राहकों के लिए भी नि:शुल्क रहेगी पार्किंग की सुविधा
दुर्ग। शहर के सबसे बड़े बाजार इंदिरा मार्केट और उसके आस पास के बाज़ारों में यातायात व्यवस्था को सुगम करने जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से पहल की जा रही है। बाजार में ट्रैफिक के दबाव को कम करने महापौर धीरज बाकलीवाल और कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर टीबी अस्पताल के पास पार्किंग बनाई जा रही है। खास बात यह है कि यहां पर वाहनों की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। मार्केट आने वाले ग्राहक और मार्केट में संचालित दुकानों के संचालक व उनके स्टाफ सभी बगैर कोई शुल्क दिए यहां पर वाहन पार्क कर सकेंगे। शुक्रवार को महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ टीबी हॉस्पिटल के पास बनाए जा रहे स्थाई पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है। दुकान के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ी हो जाने के कारण आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने दुकानदारो से अपील की है कि अपनी गाड़ी को दुकान के बाहर खड़ी न कर टीबी हॉस्पिटल के पास स्थाई निशुल्क पार्किंग में अपने वाहन खड़े करें। आयुक्त ने कहा कि इंदिरा मार्केट में भीड़ की वजह से होने वाले वाली अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा टीबी हॉस्पिटल के पास पार्किंग बनाया जा रहा है इसका विशेष लाभ लोगो को मिलेगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,जनसपर्क अधिकारी थानसिंह यादव उपस्थित थे।