भिलाई में खुलेंगे गारमेंट फैक्ट्री­-बीपीओ कॉल सेंटर, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, हुडको में किक्रेट स्टेडियम की भी घोषणा

8-4-23-1.jpg

मुख्यमंत्री ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के दौरान दी अनेक सौगात

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधानसभा और वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट-मुलाकात की और सरकार के कामकाज को लेकर आमजनता का फीडबैक भी लिया। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्सीपार स्थित मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं की। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को 34 करोड़ 84 लाख के विकास कार्याे की सौगात दी। जिसमें लोकार्पण के तौर पर 4 करोड़ 1 लाख रूपए के 13 विकास कार्य व भूमिपूजन के तौर पर 30 करोड़ 83 लाख रूपए के 13 विकास कार्य सम्मिलित हैं। इस दौरान सीएम ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मांग पर भिलाईवासियों के लिए कई बड़ी घोषणएं भी की। इस अवसर पर जिले प्रभारी मंत्री, मोहम्मद अकबर, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू, एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मंचस्थ थे।

 मुख्यमंत्री ने भिलाई में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने कहा एक हजार महिलाओं को रोजगार प्रदान करने गारमेंट फैक्ट्री शुरू की जाएगी। इसके लिए 7 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दी जाती है। बीपीओ कॉल सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। इसमें 500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए 5 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दी जाती है। भिलाई के बच्चे खेल-कूद में भी आगे रहते हैं। हुडको में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रूपए और सर्व समाज नागरिक भवन के निर्माण के लिए 3 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दी जाती है। इसके साथ ही खुर्सीपार में स्थित शासकीय आई.टी.आई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आई.टी.आई अंतर्गत संचालन कर नये ट्रेड प्रारंभ करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में 50 लाख रुपए के विकास कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने, सिविक सेंटर के सौंदर्यीकरण, भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य, सेंट्रल एवेन्यू मार्ग व फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग के सौंदर्यीकरण, भिलाई नगर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर डोम, शेड निर्माण कराने, भिलाई नगर विधानसभा के खुर्सीपार क्षेत्र के आंतरिक रोड का डामरीकरण एवं नवीनीकरण कार्य कराने, शहीद वीरनारायण सिंह जयंती स्टेडियम के समीप प्रकाश की समुचित व्यवस्था, भिलाई नगर विधानसभा में खेल अकादमी का निर्माण, भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-09 स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालन तथा वर्ष 2013 से 2019 तक जिन घरों में नल कनेक्शन था तथा उन उपभोक्ताओं तक जल प्रदाय नहीं हो पाया उन उपभोक्ताओं का पानी का टैक्स माफ करने के संबंध में परीक्षण कराने की घोषणा की।

टाउनशिपवासियों के हाफ बिजली बिल के लिए लाया जाएगा प्रस्ताव;-

सीएम बघेल ने कहा कि टाउनशिप एरिया के रहवासियों तथा जिन लोगों के बीएसपी की जमीन पर घर बने हैं, उन्हें भी बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाने के लिए अगली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। इन क्षेत्र के लोगों को अब तक हाफ बिजली बिल योजना का लाभ नहीं मिल रहा था।

आत्मानंद स्कूल के बच्चों से मिले, बाबा बालकनाथ मंदिर में की पूजा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालाजी नगर खुर्सीपार स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया। स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचरों के साथ ग्रुप फोटोशूट भी करवाया। खुर्सीपारा स्थित सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में पहुंचकर सीएम ने पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही सुपेला घड़ी चौक में छत्तीसगड़ के स्वप्न दृष्ट्रा स्व. चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नेहरुनगर चौक में दुनिया के सात आश्चर्य के प्रतीकात्मक नगर निगम द्वारा निर्मित संरचना का लोकार्पण कर अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।

वैशालीनगर क्षेत्र के लिए 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट का सीएम ने किया उद्धाटन, 45 करोड़ की दी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैशाली नगर विधानसभा के नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने छावनी के तिरंगा चौक में शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वन एवं जिले की प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई महापौर नीरज पाल और शहदी चुम्मन यादव की माता राधाबाई यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि शहीद चुम्मन यादव जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में दुश्मनों से युद्ध करते हुए 30 अगस्त 2014 को अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। प्रतिमा की स्थापना के लिए यादव समाज द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्यमंत्री ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। इससे शहरी क्षेत्र की स्लम बस्तियों मंे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच में आसानी होगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 5 लैब टेस्ट और जोड़े गए हैं। इनमें सिकलिंग टेस्ट, विडाल टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट, यूपीटी प्रेगनेंसी टेस्ट और मलेरिया टेस्ट शामिल हैं। इससे आम नागरिकों की चिकित्सा सुविधा में और विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 45 करोड़ 39 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 7 करोड़ एक लाख रूपए के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 38 करोड़ 38 लाख रूपए के बारह विकास कार्याे का भूमिपूजन किए।

वॉली बाल एकेडमी खोलेंगे, सड़क- नाली सभी की होगी मरम्मत:-

इसके साथ ही वैशाली नगर विधानसभा के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गईं। सीएम ने कहा वैशाली नगर विधानसभा के सभी वार्डाे में 50 लाख रूपये तक के सीमेंटीकरण, पाथवे, पुलिया संधारण एवं अन्य निर्माण कार्य कराये जायेंगे। वैशाली नगर विधानसभा के सड़को का मरम्मत एवं नवीनीकरण कराया जायेगा। वार्ड 07 रानी अवंतीबाई सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा। नेहरू नगर एवं हाउसिंग बोर्ड में सीवरेज लाइन संधारण एवं नवीनीकरण कराया जायेगा।हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य कॉलोनी जो नगर निगम को हस्तांतरित हुई उनका आंतरिक विकास कार्य कराया जायेगा।जवाहर नगर स्पोर्टस् कॉम्पलेक्स में बॉक्सिंग, टेबल टेनिस एवं वॉलीबॉल एकेडमी प्रारंभ की जायेगी।संजय नगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।विभिन्न स्थानों पर डोम शेड निर्माण कार्य कराया जायेगा।वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा। राधिका नगर मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।शा. उ. मा. शाला केंप का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालन किया जायेगा।


scroll to top