-भाजपा के आगामी संगठनात्मक कार्यो एवं आंदोलनों को लेकर हुई बैठकें
-केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ से तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए पर जताया आभार
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला, मंडलों, सहमंडलों सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय दुर्ग में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल की प्रमुख उपस्थित में हुई। बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने की। मुख्य रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू, उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी मे छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री लता उसेंडी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया गया। साथ ही नवनियुक्त उपाध्यक्षगणों को जिला भाजपा की ओर से बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले विभिन्न संगठनात्मक आंदोलन जो अगस्त सितंबर में संपादित होने हैं उस पर चर्चा की गई तथा अन्य संगठनात्मक कार्यों पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।
जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि सर्वविदित है कि पार्टी लगातार क्रियाशील है। संगठनात्मक कार्यों एवं आंदोलनों का संपादन जो आगामी माह होने हैं उसे लेकर हम सभी को तैयार होना होगा। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने हर वर्ग को ठगा है और उसकी कुनीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हम को और अधिक तेजी से करना है। उसके लिए हम सभी को बूथ स्तर तक विभिन्न संसाधनों के माध्यम तक पहुंचना है। आप सभी तैयार हो जाएं और उन कार्यों के संपादन को निर्धारित समय पर करें।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि पार्टी हम सब की मां है और हमें पार्टी के समस्त दायित्व का संपादन निर्धारित समय अवधि पर करना है। इसके लिए आप सभी कमर कसकर तैयार हो जाएं। प्रदेश नेतृत्व के द्वारा लगातार चुनाव के दृष्टिकोण से कार्यक्रम एवं आंदोलन भेज रहा है और उस कार्यक्रम कि सफलता हम सभी का मुख्य मूल मंत्र होगा। हम सभी इसके लिए तैयार रहें। जिला के पदाधिकारी जो मंडल के प्रभारी एवं सह प्रभारी भी है मंडलों में प्रवास के माध्यम से बैठकों का संपादन करें और भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने किया एवं आभार जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया। बैठक मे जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, कांतिलाल जैन गोलू, अरविंदर सिंह खुराना, मंत्री पवन शर्मा, अमिता बंजारे, मनोज मिश्रा, दीपक चोपड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा ,सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल , कार्यालय प्रभारी मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया,, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत , युवा मोर्चा अध्यक्ष जीत यादव, मनोज शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, पिछड़ा मोर्चा रूप सिन्हा, ऋषि यादव, गणेश निर्मलकर, अल्पसंख्यक मोर्चा साजन जोसेफ, किसान मोर्चा विनायक ताम्रकार, दिलीप गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्रप्रकाश मांडले, विधि प्रकोष्ठ श्रीमति उमाभारती साहू, आर्थिक प्रकोष्ठ अनूप गटागट, जवाहर जैन, बुनकर प्रकोष्ठ तारण देवांगन, एनजीओ प्रकोष्ठ चित्रा सिन्हा, कृष्णा साहू, सहकारिता प्रकोष्ठ दिलीप देशमुख, शिक्षा प्रकोष्ठ बी के दिवेदी, धनंजय ठाकुर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मनोहर देवांगन, आर टी ई प्रकोष्ठ राजीव अग्रवाल, मछुवारा प्रकोष्ठ कमलेश फेकर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ धर्मेन्द्र यादव, मोहन पटेल उपस्थित रहे।
