-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता होंगे रैली में शामिल
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्रमांक 63 के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 27 अक्टूबर को नामांकन भरेंगें जिसमे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के समस्त कांग्रेस परिवार के सदस्यगण शामिल होंगे । सुबह 10 बजे राजीव भवन दुर्ग से नामांकन रैली प्रारंभ होगी । इस रैली में प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रदेश व जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं नगर पालिका निगम रिसाली के समस्त पार्षद, छाया पार्षद, एलडरमेन, जोन व सेक्टर वार्ड बूथ के समस्त पदाधिकारी, पंचायती राज के अंतर्गत जन प्रतिनिधि गण एवं किसान कांग्रेस अन्य प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग, कांग्रेस अनुसुचित जाती, जनजाती कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयुआई, युवा कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारी, महिला कांग्रेस सहित समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी अन्य कांग्रेस विंग के पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेस परिवार के सदस्य गण शामिल होगें।