– सभी वर्गों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मांगा वोट
दुर्ग। वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने रविवार को चुनाव प्रचार विभिन्न समाज के लोगों से मुलाकात की। साथ ही डोर टू डोर कैंपन कर मतदाताओं से आशिर्वाद मांगा। मुकेश चंद्राकर अपने चुनाव प्रचार का प्रारंभ कुरुद में सामाजिक बैठक के साथ किया। बैठक में उपस्थित कुर्मी समाज के गणमान्य लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मुकेश चंद्राकर को हर संभव मदद एवं समर्थन देने का भरोसा जताया। तत्पश्चात कोहका के हनुमान चौक पर आम जनता से चंद्राकर मिले। सभी ने स्वागत किया, खासकर युवाओं और महिलाओं में बहुत उत्साह देखा गया। इसके बाद सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए मुकेश सुपेला मसीही मंदिर पहुंचे और वहां की रविवार प्रार्थना में हिस्सा लिया। ईसाई भाइयों ने शॉल ओढाकर उनका स्वागत किया और अपना समर्थन देने की बात कही।
मुकेश चंद्राकर के चुनाव प्रचार का दूसरा दौरा वार्ड क्रमांक 16 में रहा। जहां शीतला तालाब शिव मंदिर से उन्होंने अपने डोर टू डोर कैंपेन को की शुरुआत की। जगह-जगह कांग्रेस पार्टी और मुकेश चंद्राकर जिंदाबाद के नारे लगाए गए। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं घरों से बाहर निकलकर जनसंपर्क अभियान में बड़े उत्साह से शामिल हुए। डोर टू डोर कैंपेन में मुकेश चंद्राकर वार्ड क्रमांक 15 भी पहुंचे। दशहरा मैदान के समीप हनुमान मंदिर में पूजा कर अपना कैंपेन प्रारंभ किया। उसके बाद घर-घर जाकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनता ने बड़ी ही उल्लास के साथ उनका स्वागत किया। सभी ने अपना आशीर्वाद दिया। रिहायशी लाखों के अलावा बाजारों में भी चंद्राकर के प्रचार की धूम रही। जिस तरह से लोगों ने चंद्राकर के डोर टू डोर कैंपेन का खुले दिल से अभिवादन किया उससे वे चुनाव प्रचार में अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे नजर आ रहे हैं। आज के प्रचार का समापन उन्होंने श्रीराम मंदिर में भगवान से वैशालीनगर की मंगल कामना करके किया। प्रचार के दौरान सीजू एंथोनी, बृजमोहन सिंह, नीता लोधी, केशव चौबे , वासु पांडे, ललित पाल , अनुसूया मरकाम , छाया पार्षद कन्हैया चुरहे, सरपाल ,मोहन गुप्ता, राजकुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।