वैशाली नगर से चंद्राकर, दुर्ग से वोरा, अहिवारा से कोसरे सहित 15 ने भरा नामांकन

26-10-23-5.jpg

– 16 प्रत्याशियों ने नामांकन खरीदा

नामांकन जमा करते दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी अरुण वोरा

 

वैशालीनगर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने जमा किया नामांकन

दुर्ग। दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले दुर्ग, वैशालीनगर और अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना-अपना नामांकन फार्म जमा किया। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में 15 अभ्यर्थी ने नामांकन भरा। विधानसभा 64 दुर्ग शहर से अरूण वोरा कांग्रेस , अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय,  विधानसभा 66 वैशालीनगर से मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, विधानसभा 67 अहिवारा से निर्मल कोसरे कांग्रेस, विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण से संजीत कुमार विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, विधानसभा 65 भिलाई नगर से  हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, विधानसभा भूषण नादिया बसपा, विधानसभा 62 पाटन से हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।

      इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी 63 दुर्ग ग्रामीण से गिरेन्द्र कुमार खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, मनोज कुमार गायकवाड़ निर्दलीय, विकास शर्मा जनता कांग्रेस जोगी, 62 पाटन से केहर प्रसाद खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, लोकेन्द्र साहू निर्दलीय, संदीप पाल गोण्डवाना गणतंत्र, 67 अहिवारा से आशीष माण्डले, संतोष कुमार जोशी, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, श्रीमती रीति देशलहरा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, 66 वैशालीनगर से गणेश कुमार हिमांशु, रिया सेन भाजपा, शंकर लाल साहू छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, 64 दुर्ग शहर  से नारायण सोनवानी, भारतभूषण सिंह सिन्हा निर्दलीय, अजय झग्गर साहू एनसीपी शामिल हैै।

मध्‍य ब्‍लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग का चण्‍डी मंदिर सेक्‍टर का उद्घघाटन:-

दुर्ग। मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अंतर्गत आने वाले चंडी मंदिर सेक्टर कार्यालय का उद्घाटन आज दुर्ग विधानसभा के विधायक एवं प्रत्याशी श्री अरुण वोरा जी व प्रभारी कमल कांत शुक्ला , पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा , महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल एवं मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद व सेक्टर प्रभारी संदीप श्रीवास्तव, अशोक मेहरा महिला कांग्रेस दुर्ग की अध्यक्ष कन्या ढीमर एवं कांग्रेस जनों की उपस्थिति में अरुण वोरा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद ने बताया कि चंडी मंदिर सेक्टर के अंतर्गत 4 वार्ड 30, 31, 32, 33 आते हैं चारों वार्डो का संचालन इसी सेक्टर से किया जाएगा इन वार्डो के कार्यकर्ताओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं उनके सेक्टर कार्यालय से चुनाव सामग्रियां मुहैया करा दी जाएगी।

सेक्टर कार्यालय उद्घाटन में एमआईसी मेंबर पार्षद भोला महोबिया, राजकुमार वर्मा, मीना मानिकपुरी, सैयद अनीस रजा,शिवाकांत तिवारी, रत्ना चंद्राकर, नासिर खोखर, अनूप पाटिल, पाशी अली, निशांत गोडबोले, सीता टण्‍डन, भूमिका देशमुख, कल्याण सिंह ठाकुर, मोहन सिन्हा,  विनीश साहू, मीना मानिकपुरी,अमोल जैन, तनिष पाटनी, शकुन ढीमर, अजय जैन, सरिता ताम्रकार, जया ठाकुर, हितेश्‍वरी निषाद, पिंकी झा, ललित ढीमर,अमीन कुरैशी, नरेंद्र सोनकर शाहिद सहित भारी संख्या में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


scroll to top