विधायक, महापौर व आयुक्त ने थामा झाड़ू, सड़कों की सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश

16-9-23-3.jpg

– स्वच्छता रैली के साथ  इंडियन स्वच्छता लीग सीजन 2 का आगाज

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग सीजन 2 का शुभारंभ शनिवार को किया गया। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव के अलावा स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सफाई दरोगा, मनोहर शिंदे, सुपर वाइजर, स्वच्छता दीदी ,ब्रांड एंबेसेडर, शहर के दूत, महिला समूहों एवं ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया सहित अन्य लोगों की व्यापक भागीदारी के साथ पुराना बस स्टैंड से रैली निकाली। इंदिरा मार्केट मोती काम्प्लेक्स क्षेत्र में झाड़ू लगाने के बाद इंदिरा मार्केट से होते हुए,ब्राम्हण पारा एवं तमेर से पांच कंडील, चंडी मंदिर रोड आदि स्थानों का भ्रमण किया। जगह-जगह विधायक व महापौर ने अनेक लोगों को इंडियन स्वच्छता लीग की कैप पहनाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किए। रैली में विधायक व महापौर दुकानदारों,फल ठेलों, खोमचो ,होटलों में पहुंचकर लोगों से संपर्क कर स्वच्छता के प्रति सहयोग का हाथ बढ़ाने अपील की। ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही, दुर्ग के दूत से शिवाकांत तिवारी, प्रगति महोबे, ममता देवांगन, योगेश कुमार साहू, छत्रपाल साहू, पूजा सावजी और स्वच्छता दीदियों ने रैली के दौरान स्वच्छता के नारे लगाते हुए लोगों का उत्साह बढ़ाते रहे। इस दौरान लोगो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता दिखाई और स्वच्छ भारत और स्वच्छ दुर्ग शहर का संदेश दिया। रैली के माध्यम से शहरवासियों को भी  स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हमे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता है, स्वच्छ वातावरण में ही मानव का चहुंमुखी विकास संभव है।

गौरतलब है कि नगर को स्वच्छ रखना हम सब का कतर्व्य है। इसी तारतम्य में स्वच्छता ही सेवा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नगर निगम ने यह अभियान शनिवार को शुरू कियाहै। इस 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े के तहत 16 सितंबर से रैली निकालकर सफाई अभियान चलाया गया।यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसका मुख्य थीम गार्बेज फ्री इंडिया है।अलग अलग दिन स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जायेंगे।रैली समापन अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने मौजूद सभी लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

 


scroll to top