
दुर्ग। बजरंग दल को लेकर कर्नाटक से शुरू हुए घमासान का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। दुर्ग में भी कचहरी चौक पर बजरंग दल के द्वारा विरोध-प्रदर्शन कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पुतला दहन किया गया। इस दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल पर बैन लगाने के बयान की निंदा की और कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन करने की बात कही गई है। इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में बजरंग दल द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। दुर्ग में भी बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक रामलोचन(राकेश) तिवारी के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया। बुधवार की दोपहर पूराना बस स्टैंड के सामने कार्यकर्ता एकत्रित हुए और रैली के रुप में कचहरी चौक पहुंचे। वहां पर मल्लिकार्जुन खरगे का पुतला जलाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए।
बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक रामलोचन(राकेश) तिवारी ने कहा कि बजरंग दल राष्ट्रवादी संगठन है उसकी तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस और पीएफआई का गठजोड़ के कारण बजरंग दल कांग्रेस की आंखों की किरकिरी बना हैं। उन्होंने कहा कि कल संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे पुतला फूंका गया और चेतावनी दी गई है कि माफी नही मांगी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि विहिप बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार के लिए कार्य करते हैं। सेवा की बात करें तो देश में जहां कहीं भी आपदा होती है वहां सबसे पहले बजरंग दल सेवा देती है, सुरक्षा की बात करें तो लव जेहाद में फंसे बहनों को बचाने का काम व धर्मांतरण से सुरक्षा देने का काम बजरंग दल करता है। इसी प्रकार अगर संस्कार की बात करें तो हिन्दू संस्कार जगाने का काम बजरंग दल करता है। तिवारी ने कहा बजरंग बली जी को लंका पहुंचने से पहले राक्षसों के द्वारा रोका गया लेकिन क्या वे रोक पाए। इसी प्रकार बजरंग दल पर रोक लगाने का काम कांग्रेस करती चली आ रही है और बजरंग दल की लोकप्रयिता से डर कर बेन लगाने का योजना बना रही है लेकिन वे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हौसले को तोड़ नहीं पाएंगे।
पुतला दहन में बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश) तिवारी, विहिप के जिला सह मंत्री विकास ठाकुर, बजरंग दल जिला सह सयोंजक सौरभ देवांगन, खेमलाल सेन, टिक्कू निषाद, नगर सयोंजक मयंक शर्मा, नरसिंह, विकास पुरोहित, महेश मालापुरे, अखिल, पवन, कमलेश, आयुष, आनंद, बलदाऊ,चमन , जितेंद्र, यशवंत, दिनेश, रोहित, राज, खिलावन, वरूण, राजेश ,तेजपाल, तारेंद्र साहू, किसन ,करन, बिट्टू सिन्हा, राहुल सिन्हा, मंगेश, दीपक, अरुण, जीतू, रानु, रोशन गुप्ता, जितेंद्र, यशवंत, बिट्टू, निलेश, जीतू ,राहुल, यश, टोपसिंह, टिकेश, करण, शुभम, पोषण, गौरव, चंदू, नागेश, चुम्मन, राहुल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।