- न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति का आयोजन
- रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का होगा दहन
दुर्ग। न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति पद्मनाभपुर द्वारा दशहरा पर्व का आयोजन 5 अक्टूबर को किया जा रहा है। मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में शाम 7 बजे से रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस अवसर पर भजन संख्या का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें प्राख्यता भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी के द्वारा रामभजन का गायन किया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार नकुल महलवार व उनकी टीम द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता दीपक दुबे हैं और अध्यक्षता समाजसेवी रत्नाकार राव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ दीपक वर्मा ( मैनेजिंग डायरेक्टर स्पर्श मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल भिलाई), दीपक साहू (एमआईसी प्रभारी ननि दुर्ग) हेमा जगदीश शर्मा (पार्षद) उपस्थित रहेंगे। समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि विशालकाय रावण के साथ मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को भव्य अतिशबाजी देखने को मिलेगी। समिति ने सभी से अपील की है कि वे बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व में शामिल होएं और कार्यक्रम का आनंद उठाएं।