आस्ट्रेलिया ओपन: 36 मीनट में आकर्षि ने अपने से ज्यादा रैंक की मलेशियन खिलाड़ी को दी मात

ak-5.jpg

– अब आकर्षि कश्यप का मुकाबला दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु से

– पहली बार होंगे आमने-सामने

– 1 से 6 अगस्त तक सिडनी में चल रहा टूर्नामेंट

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की स्टार शटलर और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने आस्ट्रेलिया ओपन के वूमेंन्स सिंगल के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के पहले राउंड में आकर्षि ने अपने ज्यादा रैंक प्राप्त मलेशियन खिलाड़ी गो जिन वेई को 21-15, 21-17 से हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अपनी उम्दा खेल की बदौलत आकर्षि कश्यप ने यह कमाल महज 36 मीनट में कर दिखाया। जहां भारत की आकर्षि कश्यप का वर्ल्ड रैंक 40 है वहीं मलेशिया की गो जिन वेई वर्ल्ड रैंक में 34 पायदान पर है। अब आकर्षि का अगला मैच गुरुवार को भारत की ही दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से होगा।

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ओपन का आयोजन सिडनी ऑस्ट्रेलिया में 1 से 6 अगस्त तक किय जा रहा है। पी वी सिंधु ने आपने ही हमवतन प्लेयर अस्मिता चलिया को 21-18, 21-16 से हराया। अब सिंधु का मुकाबला राउंड 16 में हमवतन आकर्षि कश्यप से होगा। आकर्षि और पी वी सिंधु पहली बार आमने-सामने होंगे। ज्ञात हो कि आकर्षि दुर्ग निवासी प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ संजीव कश्यप की पुत्री हैं। खेल में उनकी अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए हाल ही छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी है।





scroll to top