–सांप्रदायिक सौहार्द व मानवसेवा में सराहनीय योगदान के लिए जाने जाते हैं श्री भण्डारी
दुर्ग। उदयांचल राजनांदगांव के 55वां वार्षिकोत्सव में दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यापारी उत्तमचंद भण्डारी का विशिष्ट अतिथि के रूप में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जस्टिस गौतमचंद चौरडिया को श्रेष्ठ नागरिक के एवॉर्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में समाजसेवी अध्यक्ष महेंद्र धाड़ीवाल, विशिष्ट अतिथि अशोक पगारिया का सम्मान किया गया एवं बारी-बारी से नागरिक अभिनन्दन एवं उदयान्चल सम्मान तथा शपथ ग्रहण भी कराया गया।
इस समारोह के विशेष रौनक रहे उत्तम चंद जी भंडारी का इस तरह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित होना पुरे दुर्ग शहर के सराफा व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, थोक एवं चिल्हर तथा समस्त घड़ी लाइन एवं सभी व्यापारी के लिए गौरव की बात है।
श्री भंडारी ने अपने उदबोधन में भगवान महावीर के अनमोल वचन व मानवता वाली शब्दावली को सम्मिलित किया। उन्होंने अपने गुरुजनो को भी याद कर अनुभव साझा किए। उदयान्चल परिवार संस्था के प्रति संवेदना एवं लगाव व्यक्त किया। सम्मान के दौरान अपनी नन्ही परी को भी सम्मान का हिस्सा बनाना अभुतपूर्व क्षण था। उल्लेखनीय है कि श्री भंडारी ने गरीबों, मजदूरों, बेसहारों एवं अपंग लोगों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है। साथ ही हिन्दू-मुस्लिम समाज को एकजुट करने का भी प्रशंनीय प्रयास करते रहे हैं।