32 वर्षों बाद पद्मनाभपुर पुलिस चौकी बनाया गया नया थाना

28-2-23-2.jpg

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अरुण वोरा ने किया लोकार्पण

दुर्ग। बोरसी, पोटिया, पद्मनाभपुर, पुलिस लाइन, कसारीडीह, सुभाष नगर क्षेत्र के 15 वार्डों से अधिक क्षेत्रों में 32 वर्षों तक कानून व्यवस्था सुदृढ रखने सेवाएं देने वाले पद्मनाभपुर पुलिस चौकी अब थाना बन गया है। पद्मनाभपुर चौकी का उन्नयन कर मंगलवार को थाने के रूप में लोकार्पण किया गया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अरुण वोरा ने पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल समेत पुलिस स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चौकी को थाने के रूप में विधिवत लोकार्पित किया। इस दौरान विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पद्मनाभपुर में 32 साल पूर्व कालोनी में स्व मोतीलाल वोरा ने 15 वार्ड की जनता के लिए चौकी खुलवाया था। अब शहर में जनसंख्या के साथ ही चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का विस्तार हो रहा है। जनता व जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग आज पूर्ण हुई बहुत से कार्य के लिए दुर्ग थाना नही जाना पड़ेगा जिससे समय की बचत होगी। साथ ही अपराध को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलेगी। जल्द ही 50 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त थाना भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी राजीव तिवारी, एआईसी मेंबर दीपक साहू, हामिद खोखर, वार्ड पार्षद भास्कर कुण्डले, एल्डर मेन राजेश शर्मा, पार्षद ज्ञानदास बंजारे, प्रेमलता साहू, रामकली यादव, विकास यादव समेत जनप्रतिनिधि एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।


scroll to top