जन्मदिन पर लाड़ले विधायक पर बरसा लोगों का प्यार, देवेंद्र को बधाई देने लगी शुभचिंतकों की कतार

19-2-23-1.jpg

– पुष्पगुच्छ, चित्र, किताब भेंट में दिए

– केक काटकर बांटी खुशियां 

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 19 फरवरी को अपना 33 वां जन्मदिन मनाया। सेक्टर 5 स्थित विधायक निवास के सामने मैदान में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देवेंद्र के समर्थक और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने अपने लाड़ले और लोकप्रिय विधायक पर जमकर प्यार बरसाया। किसी ने केक काटकर तो किसी ने तिलक लगाकर अपना प्रेम जाहिर किया। किसी ने देवेंद्र की तस्वीर बनाकर भेंट की तो किसी ने पुष्पगुच्छ दिया तो किसी ने किताब भेंट में दिए। दुर्ग-भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों से आए समर्थकों ने पंडाल के बाहर जमकर अतिशबाजी भी की और हार पहनाकर विधायक देवेंद्र को बधाई दी। देवेंद्र ने भी पूरी आत्मीयता के साथ सबका स्वागत किया और कुशलक्षेम पूछते रहे। जहां बच्चों और युवाओं से प्रेमपूवर्क वार्तालाप किया वहीं बुजुर्गों के पैर छूकर आशिर्वाद भी लिया। इसके साथ ही समारोह स्थल पर आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया था, जिसकी व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया गया था। लोगों ने बधाई देने के बाद स्वल्पाहर का आनंद लिया। इस दौरान विधायक देवेंद्र के बड़े भाई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव, भिलाई नगर निगम एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, पार्षद अभिषेक मिश्रा, जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी भिलाई सुमित पवार, डामेंद्र परगनिहा सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

बोरिद से ट्रायसायकल में आए शंकर

विधायक देवेद्र यादव को बधाई देने बोरिद से ट्रायसकल में शंकर भारती भी पहुंचे थे। दोनों पैर से विकलांग शंकर भारती ने बताया कि उन्हें देवेंद्र की सक्रियता और हंसमुख चेहरा बहुत पंसद है। इसी वजह से उनमें विधायक को जन्मदिन की बधाई देने का उत्साह आया। हैप्पी बर्थ डे टू यू गुनगुनाते हुए जब हाथ में सोनपापड़ी का पैकेट लेकर शंकर भारती मंच की तरफ बढ़े तो विधायक देवेंद्र स्वयं हो कर उनके पास पहुंचे और पूरी सह्दयता के साथ बातचीत की। विधायक ने शंकर भारती से उनका हाल-चाल पूछा और समर्थकों का भेजकर पूरे सम्मान के साथ स्वल्पाहार कराया।


scroll to top