दुर्ग। कवर्धा विधानसभा के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुई दुर्भाग्यजनक घटना के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर एनएसयूआई नेता सोनू साहू के नेतृत्व में एकदिवसीय अनशन किया जाएगा। यह अनशन 18 अक्टूबर को
गांधी प्रतिमा हिन्दी भवन के सामने दुर्ग में
समय सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि अनशन के माध्यम से लोहारीडीह कांड में मृतक प्रशांत साहू के पीड़ित परिवार व निर्दोषों के साथ न्याय, प्रशासनिक दोषी तंत्र के लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही, बेगुनाह लोगों की तत्काल रिहाई और पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी। राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय आमरण अनशन में सोनू साहू के साथ अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।