-हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुराना बस स्टैंड में हुआ भव्य आयोजन
दुर्ग। हिन्दू युवा मंच द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दुर्ग में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही महाआरती और हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। शोभायात्रा शहीद चौक दुर्ग से निकलकर इंदिरा मार्केट होते हुए कार्यक्रम स्थल पुराना बस स्टैंड पहुंची। इस दौरान कई स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल अघोरी झांकी, जीवित झांकी, कर्मा नृत्य, पंथी नृत्य आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। महाआरती में प्रदेश भर से आये बड़ी संख्या में सनातनी बंधु शामिल हुए। इस अवसर पर सकल हिन्दू समाज के 60 से अधिक जाति प्रमुख एवं 30 से अधिक मंच के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं श्रीफल व रामनामी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू, महामंत्री राजेश शर्मा, पार्षद अरुण सिंह, अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, स्वागत समिति के प्रमुख दिनेश मिश्रा व कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम प्रभारी राजा देवांगन ने बतया कि आयोजन में संगठन के 6 विधानसभा व 180 से अधिक गाँवो से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जो जय श्री राम के जयकारे लगाते हुये शोभायात्रा में शामिल हुए। इस बार कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि सनातनी बच्चों के लिए ‘मैं भी हनुमान प्रतियोगिता रखी गई थी’ जिसमें बच्चो ने श्लोक का उच्चारण किया। प्रथम स्थान पर आए विजेता प्रतिभागी को 11000 रुपए का इनाम दिया गया। साथ ही इस वर्ष 51 मुख्य मंदिरों के पंडितों को आमंत्रण कर श्रीफल वा रामनामी भेंट देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सिंह एवं संगठन अध्यक्ष श्रीकुमार नायर द्वारा भगवान हनुमान की आरती की गई। महाआरती के दौरान संचालन ऋतुराज सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ी में किया। कार्यक्रम में मंगल सिंह राजपूत, शिबू सोनी, राज गुप्ता, शिवांश वैष्णव, नीरज देवांगन, अंकित दुबे, रोशन राजपूत ,संतोष मिश्रा, राजू यादव ,कमल रानिद्वे, रवि देवांगन, कृष्ण चौहान,अभिषेक शर्मा, ओमप्रकाश साहू, नंदलाल प्रसाद, ऋषि चौहान, सुरेंद्र जैन, अमिताभ वर्मा, निशांत राजपूत, जय देवांगन, सुमित निर्मालकर, प्रशांत यदु,धर्मेंद्र वर्मा,प्रमोद पांडे,सुशील अस्ति, बंटी उपरीकर,नीरज देवांगन,दीपक राजपूत,आलोक खपाड़रे,वीरेंद्र राजपूत,सावन श्रीवास्तव,पिंटू सोनी,निखिल मोटवानी,राज गुप्ता,गोपाल यादव,निरंजन राजपूत,शिवांश वैष्णव,राजकुमार चेलक,बबलू यादव,आयुष देशमुख,ओमी पटेल,बलराम पांडे,शिवम मिश्रा,हरी जगबेड़ा,भारत यादव,प्रिंस तिवारी,रवि देशमुख आदि शामिल हुए।