नैतिकता है तो बिरनपुर हत्याकांड से प्रभावित साहू परिवार को सीएम दे 1 करोड़ रुपए मुआवजा और राजपत्रित अधिकारी स्तर की नौकरी – जितेन्द्र वर्मा

Jitendra-verma-bjp-2.jpg

– भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाकर पांच-पांच लोगों को 50-50 लाख प्रति व्यक्ति मुआवजा दे सकते हैं तो उनके स्वयं के शासन में गरीब किसान परिवार के युवा सदस्य की दंगे में आकस्मिक हत्या पर 1 करोड़ मुआवजा तो देना ही चाहिए।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केवल सोनिया-राहुल-प्रियंका की चाटुकारिता करने के लिए उत्तर प्रदेश में जाकर पांच पांच लोगों को 50-50 लाख रुपये के हिसाब से ढाई करोड़ रुपए मुआवजा दे दिया लेकिन अपने ही छत्तीसगढ़ राज्य में गरीब परिवार के युवक की हत्या होने पर मुआवजा देने के लिए फंड की कमी हो जाती है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। छत्तीसगढ़ की जनता की मेहनत की कमाई को अन्य राज्यों में जाकर मुआवजा के रूप में बांटने की गलत परंपरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चालू की है, लेकिन जिस राज्य की जनता के बदौलत वे मुख्यमंत्री बने हैं वहाँ राज्य शासन की कानून व्यवस्था संबंधी लापरवाही से कोई घटना घटित होती है तो प्रभावित परिवार को  न्यायसंगत मुआवजा दिया जाना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री साधारण मुआवजा और साधारण सी शासकीय नौकरी देने की घोषणा की हैं, जिसके पूरा होने में भी संदेह है और यह न्यायपूर्ण भी नहीं है क्योंकि प्रभावित परिवार को अपने घर के युवा सदस्य की आकस्मिक हत्या से उत्पन्न मानसिक वेदना को आजीवन सहन करना है। परिजन मृत युवक के प्रेम और स्नेह से आजीवन वंचित रहेंगे, जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए कोई भी बड़ी राशि कम है परंतु सीएम द्वारा घोषित 10 लाख रुपये का मुआवजा तो पूरी तरह  से अव्यवहारिक और नाकाफी है। यह कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यही कहना है कि मुआवजा के नाम पर खानापूर्ति और दिखावा ना करें। 

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने चुनौतीपूर्ण शब्दों में कहा कि सीएम भूपेश बघेल में नैतिकता है तो बिरनपुर हत्याकांड से प्रभावित साहू परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा के साथ-साथ राजपत्रित अधिकारी स्तर की शासकीय नौकरी उसी प्रकार से दे जिस प्रकार नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के सुपुत्र को राजपत्रित अधिकारी के रूप में नौकरी दी गई थी। अन्यथा दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी अन्याय सहन नहीं करेगी और दूसरे राज्यों में जाकर छत्तीसगढ़ की जनता की कमाई बांटने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृत्यों को आम जनता के सामने लाने के लिए संघर्ष करेगी।


scroll to top