विश्व के इकलौते नेता हैं नरेंद्र मोदी जिन्होंने 100 महीने निरंतर राष्ट्र की जनता से प्रतिमाह संवाद किया है – जितेंद्र वर्मा
दुर्ग। माह के अंतिम रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन और संवाद का भाजपा दुर्ग जिला संगठन के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों, शक्ति केंद्र, मंडल एवं विधानसभा स्तर पर भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों एवं आमजनों के बीच श्रवण किया गया। श्रवण करने वालों में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने रायपुर नाका दुर्ग में, लोकसभा सांसद विजय बघेल ने ग्राम लोहरसी (पाटन) में, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने उतई नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 भाठापारा में, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने ग्राम तिरगा में, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 2 में, सुरेंद्र कौशिक ग्राम चंगोरी में, मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी अजय तिवारी ने दीपक नगर दुर्ग के बूथ नं. 51 में एवं जिला मंडल के पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति में सुना। मन की बात कार्यक्रम के समापन पश्चात स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को हार एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा निरंतर लंबे समय से पार्टी के प्रति निर्वहन किए जा रहे उनके कर्तव्यों और समर्पण की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने उतई में संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात के 100वें संस्करण पर बूथों पर सैकड़ों की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी के संबोधन और संवाद को सुनने हेतु पार्टी की ओर से वृहद और व्यापक तैयारियां की गई थी, और जिला भाजपा की कार्य योजना के अनुरूप प्रत्येक जगह पर यह कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधन करते हुए कहा कि चरैवेति-चरैवेति-चरैवेति यानी चलते रहो-चलते रहो-चलते रहो की बात कही, इसी चरैवेति-चरैवेति की भावना के साथ ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड पूरा हुआ है। हर एपिसोड में आम व्यक्ति द्वारा की गई सेवा, सामर्थ्य, उपलब्धियों और कृतियों ने पूरे देश को प्रेरणा दी है। जितेंद्र वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के अनुसार एक तरह से ‘मन की बात’ का हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए जमीन तैयार करता है। मन की बात कार्यक्रम यह विश्वास दिलाता है कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। वर्तमान में देश जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहा है, यह भी एक वजह है कि एजुकेशन के साथ-साथ डाइवर्स ग्लोबल कल्चर्स को समृद्ध करने के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। हमने स्वच्छ सियाचिन, सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-वेस्ट जैसे गंभीर विषयों पर भी लगातार बात की है। आज पूरी दुनिया पर्यावरण के जिस मुद्दे को लेकर इतना परेशान है, उसके समाधान में मन की बात के प्रयास बहुत अहम है।
जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम द्वारा राष्ट्र के नाम अपने संबोधन और संवाद के माध्यम से खुद को कभी भी जनता से दूर नहीं होने दिया। 100वें संस्करण में सुनील जगलान के ‘सेल्फी विथ डॉटर’ कैंपेन को जन-जन तक पहुंचाया और इसे ग्लोबल कैंपेन में बदल दिया। ’‘मन की बात” ने देश की नारी शक्ति की सैकड़ों प्रेरणादायी गाथाओं का जिक्र अब तक हुआ है और मन की बात कार्यक्रम नारी शक्ति द्वारा नेतृत्व किए जाने वाले अनेकों अभियानों और प्रयासों का मंच बना है। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 2 में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर के द्वारा वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमिला देशमुख, संतोष साहू, परदेसी देवांगन, दिनों देवांगन का सम्मान शॉल एवं श्रीफल के द्वारा किया गया।
मन की बात की कार्यक्रम में विभिन्न बूथ पर श्रवण करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपा उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, के.एस. चौहान, अलका बाघमार, जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे, अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला सह-कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, जिला मीडिया सह-प्रभारी राकेश दुग्गड़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत ,सहसंयोजक गोविंदा सोनी ,जीत हेमचंद यादव, दिव्या कलिहारी साहू, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत अजय वर्मा, डॉ देवनारायण तांडी, वरिष्ठ भाजपा नेता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, प्रीतपाल बेलचंदन, राजेश ताम्रकार, देवेंद्र सिंह चंदेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री संतोष मार्कंडेय, मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा, विजय ताम्रकार, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, राहुल पंडित, संदीप जैन, देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा, नरेश शर्मा, आसिफ अली सैय्यद, रीता मेश्राम, चंद्रशेखर चंद्राकर, संतोष सोनी, साजन जोसेफ, कांतिलाल जैन, नितेश साहू, मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर, काशीराम कोसरे, शंकर दमाहे, भारतेंदु गौतम, रोमनाथ साहू, गणेश निर्मलकर, अनिकेत यादव, आशुतोष मिलिंद, मुकेश बेलचंदन, बानी सोनी, राहुल कुमावत, हेमा शर्मा, टीपी वर्मा, डॉ. शरद अग्रवाल, शारदा गुप्ता, रजा खोखर, दीपक सिन्हा, प्रशांत जोशी, चंद्रकांत साहू, हेमंत गोयल, नरेश तेजवानी, ओमप्रकाश सेन, मीना गुलाब वर्मा, द्वारिका साहू, हेमा जगदीश शर्मा, कविता तांडी, गायत्री साहू, पूर्व पार्षद नरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सिंह चंदेल, नवीन सिंह पवार, मुकेश बेलचंदन, रितेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह राजपूत, राजेश चंद्राकर, मोहन बागुल सैकड़ों कार्यकर्ता ने श्रवण किया।