–सभी जगह प्रकाश, साफ सफाई एवं सुरक्षा के करें पर्याप्त इंतजाम: वोरा
शहर में गणपति जी का उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। विभिन्न कालोनियों, मुहल्लों, चौक चौराहों में समितियों द्वारा भव्य झांकी एवं पंडाल के साथ बिताए गए आराध्य देव गणेश की बड़ी प्रतिमाओं के अलावा लोगों ने अपने अपने घरों में भी पूजा अर्चना के लिए गणेश प्रतिमा स्थापित की है। इस हफ़्ते के अंत मे लगभग 2 दिनों तक विसर्जन का दौर चलेगा जिसमें हजारों प्रतिमाएं प्रतिवर्ष की भांति विसर्जित की जाएंगी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने विसर्जन स्थल के लिए नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। वोरा ने कहा कि हर तरह से राज्य सरकार एवं एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए विसर्जन कुंडों का निर्माण किया जाए। शिवनाथ तट, ठगड़ा बांध, शीतला तालाब सहित अन्य सभी स्थानों में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए जाएं। पुलिस प्रसाशन एवं एसडीआरएफ की टीमें हर जगह तैनात एवं मुस्तैद रहनी चाहिए। पुलगांव स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंच कर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जहाँ उच्च स्तरीय पुल के दोनों ओर सड़क सीमेंटीकरण पूर्ण हो जाने एवं विद्युत पोल लगाए जाने से इस बार पहले से बेहतर व्यवस्था आम जनता को दी जा सकेगी। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, प्रवीण चंद्राकर, निगम के कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मौजूद थे।