प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले में भाजपा ने दिखाया दम, कांग्रेस प्रत्याशी ने भी समर्थकों के साथ नामांकन भरा

hitvarta-logo.jpg

दुर्ग। आगामी 27 जून को संपन्न होने जा रहे जिला पंचायत सदस्य और दुर्ग नगर निगम एवं अहिवारा नगर पालिका के पार्षद उपचुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. 9 जून को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख थी. दुर्ग नगर निगम के वार्ड 42 से जहाँ भाजपा की पार्षद प्रत्याशी कांता रोमनाथ साहू ने अंतिम दिन नामांकन भरा वहीँ कांग्रेस से सरस्वती साहू ने नामांकन दाखिल किया है. इससे पूर्व कांग्रेस से ही प्रीति गीते भी अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी की ओर से क्षेत्र क्रमांक 6 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिव्या साहू (कोटनी) ने दुर्ग जिला कलेक्टर कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया एवं अहिवारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद प्रत्याशी मीना जोशी ने अहिवारा में नामांकन जमा किया। अब 10 जून को नामाकन पत्रों की जाँच की जाएगी जिसके उपरांत 12 जून को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसी दिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुना लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. 27 जून को मतदान होगा और 30 जून को परिणाम की घोषणा की जाएगी.

भाजपा ने किया शक्ति प्रदर्शन, गाजे बजे के साथ पहुंचे प्रत्याशी   

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए गाजे बाजे के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष शुक्रवार को अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया। दोपहर 1 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण एवं दुर्ग शहर क्षेत्र के कार्यकर्ता नामांकन दाखिले के लिए जिला भाजपा कार्यालय से दुर्ग कलेक्टर कार्यालय के लिए रवाना हुए। दिव्या साहू और कांता साहू के नामांकन में आम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशियों के स्थानीय समर्थक भी बड़ी संख्या में नामांकन के दौरान मौजूद रहे। अहिवारा में भी प्रातः 10:30 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एवं अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार की विशेष उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी मीना जोशी का नामांकन जमा किया गया। नामांकन दाखिले के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि रिक्त हुए जिला पंचायत सदस्य, पार्षद पद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सर्वसम्मति से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है, भारतीय जनता पार्टी ने सशक्त प्रत्याशियों को अवसर दिया है। नामांकन दाखिल के दौरान चुनाव संचालन समिति संयोजक ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.

कांग्रेस से सरस्वती साहू ने अधिवक्ता अनिल जायसवाल और समर्थकों के साथ नामांकन भरा


scroll to top