जिला प्रशासन की कार्यशैली जनहितैषी और परोपकारी- माताजी

615b0f4452231.jpeg

जयशक्ति आश्रम निकुम में आयोजित अभिजित महायज्ञ के लिए कलेक्टर व एसपी से माँगा सहयोग

भिलाई. तीर्थराज देवी निकुम्भला, राजलक्ष्मी मंदिर, जय शक्ति आश्रम निकुम में 99 दिवसीय अभिजित महायज्ञ का आयोजन 7 अक्टूबर से 14 जनवरी तक किया जायेगा. इस भव्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. देश विदेश के कई गणमान्य लोगों को इसमें आमंत्रित किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को तीर्थराज देवी निकुम्भला, राजलक्ष्मी मंदिर, जय शक्ति आश्रम निकुम के संस्थापक संतश्री माताजी ने दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया और शाल श्रीफल भेंटकर सहयोग माँगा. इस अवसर पर संतश्री माताजी ने जिला प्रशासन के कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि श्री भूरे का कार्यशैली जनहितैषी और परोपकारी है. उनके जैसे उर्जावान और निष्ठावान जिलाधीश मिलना दुर्ग जिले का सौभाग्य है. श्री भूरे ने भी पूरे सम्मान के साथ संतश्री माताजी का स्वागत किया और चर्चा की. इसी प्रकार संतश्री माताजी ने पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा के कार्यालय पहुँच कर सहयोग माँगा. संतश्री माताजी ने कहा कि एक लाख एक हजार करोड़ से तीर्थराज देवी निकुम्भला मंदिर व नगरी निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके लिए विगत एक वर्षों से लोगों से सहयोग कि अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ कि कीर्ति बढेगी.


scroll to top