कल्याण कॉलेज भिलाई के सभागार में हुआ फिल्म का प्रदर्शन, हुई चर्चा
भिलाई. प्रसिद्ध श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी के जीवन संघर्षों पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री फिल्म लाल जोहार पर 10 अक्टूबर को कल्याण कॉलेज भिलाई के सभागार में जन संस्कृति मंच की दुर्ग-भिलाई ईकाई की तरफ़ से प्रदर्शन और चर्चा का कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह थीं इसमें किसान और मजदूर साथियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र, नौजवान, लेखक और रंगकर्मियों ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज की. जहां सभी ने फिल्म की खुले दिल से सराहना की वहीँ वक्ताओं ने शहीद शंकर गुहा नियोगी के योगदान का स्मरण करते हुए विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर शहीद शंकर गुहा नियोगी की पत्नी आशा गुहा नियोगी, पुत्री क्रांति और मुक्ति गुहा नियोगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहकर पूरी फिल्म देखी. जन मुक्ति मोर्चा की टीम ने जनगीतों की शानदार प्रस्तुति दी. फिल्म के प्रदर्शन के उपरांत प्रसिद्ध आलोचक सियाराम शर्मा, व्यंग्यकार विनोद साव, साहित्यकार कैलाश बनवासी, सुधीर शर्मा, शरद कोकास, रंगकर्मी राजेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश नायर, सुलेमान खान, युवा समीक्षक भुवाल सिंह ठाकुर और अभिषेक पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए. सबने माना कि बेहद कठिन समय में यह फिल्म उम्मीद के साथ संघर्ष को जारी रखने की प्रेरणा देती हैं. कार्यक्रम संचालन अंजनकुमार ने किया. जन संस्कृति मंच दुर्ग-भिलाई ईकाई ने ऊर्जा से भरे हुए शब्दों और हौसला आफजाई के लिए सबके प्रति आभार प्रकट किया.
वृत्त फ़िल्म ‘लाल जोहार’ के प्रदर्शन के बाद फ़िल्म पर कल्याण कॉलेज सभागार, भिलाई में बोलते हुए विनोद साव.