छत्तीसगढ़ में मैटर्निटी पैड का स्टार्टअप आरंभ करने वाली अग्रणी महिला अमिता कुमार की स्टोरी
दुर्ग। मैटर्निटी पैड्स अथवा पोस्टपार्टम पैड्स के बारे में सामान्यतः कम ही लोगों ने सुना है। डिलीवरी के वक्त अत्याधिक ब्लीडिंग होने की वजह से यह पैड्स इस्तेमाल किये जाते हैं। छत्तीसगढ़ में पोस्टपार्टम पैड्स बन जाएं, इसके विषय में कम ही लोगों ने सोचा होगा। लेकिन अमिता कुमार न सिर्फ सोचा बल्कि कर दिखाया है। आज उनकी संस्था द्वारा निर्मित मैटर्निटी पैड्स कई जिलों में सप्लाई हो रहे हैं। इस क्षेत्र में कदम रखने वाली पहली महिला रहीं अमिता कुमार करे यह प्रेरणा पैडमेन कहे जाने वाले अरुणाचलम से कोयंबटूर में मुलाकात के बाद मिली और इस मुलकात ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्हें लगा कि वूमन हाइजिन सेगमेंट में कार्य करना चाहिए। अमिता कुमार ने बताया कि उनकी पढ़ाई नई तालीम को बढ़ावा देने वाले गांधीग्राम इंस्टीट्यूट डिंडीगुल से हुई थी जहां बताया जाता था कि शिक्षा ऐसी हो जो जनकल्याण का माध्यम बने, काम ऐसा करो जिससे बहुजन हिताय की भावना पुष्ट हो।
गर्भावस्था में सामान्य पैड कारगर नहीं
मैटर्निटी पैड्स के बारे में जानकारी देते हुए अमिता कुमार ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान अत्याधिक ब्लीडिंग होती है। सामान्य सैनेटरी पैड्स इसके लिए कारगर नहीं होते। मैटरनिटी पैड नॉर्मल पैड की तुलना में दोगुना ज्यादा अब्सॉर्ब करता है। दूसरी चीज यह कि सैनिटरी पैड ज्यादा सॉफ्ट नहीं होती है, लेकिन मैटरनिटी पैड सॉफ्ट होते हैं जिससे गर्भवती महिला को इचिंग, रैशेस या इन्फेक्शन नहीं होता है।
अंत्यावसायी निगम ने वित्तीय समस्या की दूर
अमिता कुमार ने बताया कि एनजीओ अतुल समाज सेवी संस्थान ने आदिम जाति विभाग के गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों के लिए उन्हें सेनेटरी यूनिट तैयार करने का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर अंबागढ़ में सेनेटरी पैड का पहला प्रोजेक्ट पूरा किया। इसके बाद मैटर्निटी पैड्स पर काम आरंभ कर दिये। अभी उनके प्रोडक्ट शासकीय अस्पतालों और प्राइवेट संस्थाओं में जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पाटन, धरसींवा और तिल्दा में भी उनका मैटर्निटी पैड जाता है। उनके द्वारा प्रति महीने लगभग 7 हजार पेट्स का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांधीग्राम इंस्टीट्यूट में सीखे तकनीकी ज्ञान की मदद से उन्होंने मैटर्निटी पैड बनाने अल्ट्रा वायलेट मशीन की एसेंबली स्वयं की, इसके लिए सामान उन्होंने नागपुर से मंगवाये। इसके लिए आरंभिक पूंजी की समस्या थी और वो दूर कर दी अंत्यावसायी निगम ने। छह लाख रुपए का लोन लिया और इसका सेटअप डाल दिया। अपने साथ ही चार और महिलाओं को भी पैरों पर खड़ा किया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्यामल दास ने वूमेन हाईजिन सेगमेंट में परिवर्तन लाने के अमिता कुमरी के प्रयास की सराहना की और कहा कि जिलेवासियों के लिए शासन की बहुत सी योजनाएं ऐसी है जो कि उन्हें स्वालंबी बना सकती हैं। जिला अंत्यावसायी विभाग भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
महिला उत्थान के साथ रोजगार भी
आज उनकी संस्था में 20 से 25 वर्ष उम्र की 5 महिलाएं कार्य कर रही है। संस्था में काम करने वाली इंदु ने बताया कि एक दूसरे के माध्यम से ही वे संस्था में आई है और धीरे-धीरे संस्था में एक चैन बनती चली जा रही है। नीलम ने बताया कि अमिता कुमार शिक्षा के लिए भी उन्हें बढ़ावा देती हैं, उनके द्वारा दी गई सैलरी से ही उन्होंने मोबाइल फोन भी खरीदा है जिसे वो लॉक डाउन के समय में अपने पढ़ाई के उपयोग में लाती थी।
रियल पेडमैन से भी मिल चुकी हैं अमिता- अमिता ने बताया कि अपनी ट्रेनिंग के दौरान वो कोयंबटूर में सेनेटरी पैड पर यूनिट देखने के लिए गई थीं जहां उनकी मुलाकात रियल पेडमैन अरुणाचलम मुरूगनंतम से हुई और यह उनके लिए जीवन की दिशा बदलने वाला पल था। एक पुरुष प्रधान देश में उन्हें एक ऐसा पुरुष मिला था जो महिलाओं के बारे में सोच रहा था । अमिता ने अपने अनुभवों को भी उनके साथ साझा किया और उनसे भविष्य के लिए टिप्स भी लिए। सामाजिक निषेध की दीवार को कैसे तोड़ा जाए इस पर उनकी गहन चर्चा अरुणाचलम मुरूगनंतम के साथ हुई।