यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, 4 से 14 फरवरी के बीच ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

61fd563c34358.jpg

भिलाई। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य में नॉन इंटरलॉकिंग (प्री-एन आई) कार्य 6 से 9 फरवरी एवं इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य 10 से 13 फरवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6, 8 एवं 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 7, 9 एवं 14 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4, 8 एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5, 9 एवं 12 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 9 एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक अपग्रेडेशन वर्क होने के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर विशाखापट्टनम से 7 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08527 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर दिनांक 7 फरवरी को रायपुर से रद्द रहेगी।

दुर्ग से दल्लीराजहरा के बीच 4 और पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग –दल्लीराजहरा-दुर्ग के मध्य 4 एवं दल्लीराजहरा – केवटी के मध्य 1 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । इस सेक्शन मे पहले से 08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08824 दुर्ग- दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुविधा यात्रियों को मिल रही हैं। इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा 5 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है । इन गाड़ियों में कोविड के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

(1) गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।

(2) गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।

(3) गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।

(4) गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।

(5) गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।


scroll to top