ड्यूटी जा रहे बीएसपीकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौत

622b5ead7c820.jpg

राजनांदगांव का रहने वाला था युवक
– पुलगांव केपीएस के पास हुआ हादसा

दुर्ग। दुर्ग शहर की लचर यातायात व्यवस्था के कारण बेखौफ हो चुके तेज रफ्तार वाहन ने शुक्रवार को फिर एक जान ले ली। ड्यूटी जाने के लिए राजनांदगांव से निकले युवा बीएसपी कर्मी को पुलगांव केपीएस स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में धायल बीएसपी कर्मी आशुतोष महोबे को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु हो जाने की पुष्टी की। फिलहाल पुलिस ने दफा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के सोनारपारा निवासी आशुतोष महोबे (38 वर्ष) बीएसपी में ड्यूटी के लिए घर से निकला था। इसी दौरान सवेरे लगभग 5 बजे पुलगांव केपीएस स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद दुर्घटना में घायल आशुतोष को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 में कार्यरत था और फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी पर जा रहा था। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन के संबंध में पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यहां पर बात दें की पुलगांव से अंजोरा तक सिक्स लेने बनाने का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से जगह जगह पर मार्ग को डायरवर्ट किया गया है। इसके साथ ही रोड कहीं पर ऊपर तो कहीं पर नीचे है। इसके बावजूद बड़े वाहनों के चालक तेज रफ्तार से वाहन दौडाते देखे जा सकते हैं। ऐसे ही किसी लापरवाह वाहन चालक की वजह से आज एक होनहार युवा अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठा।

लगतार हो रही जानलेवा दुर्घटनाएं

दुर्ग शहर व इसके आसपास इलाके में लगातार जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। अगर देखा जाए तो पिछले पंद्रह दिनों में तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की जान जा चुकी है। मामला चाहे धमधानाका ओवरब्रिज का हो या फिर ठगड़ा बांध फ्लाईओवर का या फिर पुलगांव क्षेत्र का, इन सभी दुर्घटनाओं में लोगों की मौत की वजह वाहनों की तेज रफ्तार रही है। शहर के भीतर बड़े वाहन बेखौफ हो कर वाहन दौड़ाए जा रहे हैं और यातायात विभाग इनपर लगाम कसने में असफल साबित हो रहा है। वहीं सड़कों के निर्माण के दौरान भी लोगों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में भी किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

बीएसपी बिरादरी में शोक

भिलाई इस्पात संयंत्र के एस एम एस 2 के कर्मी आशुतोष महोबे के निधन की खबर जैसे ही विभाग में आई शिफ्ट मैनेजर राजीव माहुले ने सुबह 7 बजे इंटक के वरिष्ठ सचिव संतोष साव को सूचना दी। संतोष साव ने अतिरिक्त महासचिव संजय साहू को अवगत कराया। इसके बाद तुरन्त संतोष साव, सचिव श्याम सुंदर साहू के साथ जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचे। पदस्थ डॉक्टर ने बताया कि आशुतोष की मृत्यु हॉस्पिटल पहुँचने के पहले हो चुकी थी। जिला अस्पताल में पोष्ट मार्टम के बाद उनका शव दोपहर 1 बजे परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान आईआर के सीनियर मैनेजर श्री रोहित , मधु स्वर्णकार, प्रकाश बंसोड़ , एसएमएस 2 के सुमित बेनीवाल, मनीष स्वर्णकार, श्री नारायण, डीएसओ सत्येन्द्र देवांगन, लेबर ओफिसर केडी बघेल, ताम्रध्वज सिन्हा, कुंजबिहारी मिश्रा, महावीर एवँम विभाग के अनेक साथी उपस्थित थे। राजनांदगांव में श्री महोबे का अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।


scroll to top