दुर्ग। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के तहत बुधवार को 32 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। दुर्ग शहरी क्षेत्र में आदित्य नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे भवन में विवाह आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी रचिता नायडू एवं विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
इस अवसर पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रचिता नायडू के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद कन्या ढीमर, पर्वेक्षक अनीता सिंह, श्यामली चौधरी, छाया सिंह, दीप्ति शुक्ला, सीपी चंद्राकर, सीमा मिश्रा, विद्या ताम्रकार, हुमेश्वरी चौरे समेत वर वधू के परिजन उपस्थित थे।