एसएमसएस 2 व ब्लास्ट फर्नेस कर्मियों ने थामा इंटक का हाथ

623f3534ec135.jpg

इंटक का गमछा पहनाकर नए सदस्यों का यूनियन में किया गया स्वागत

भिलाई। स्टील इंप्लाईज यूनियन (इंटक) की रीति-नीति व बीएसपी कर्मियों के हित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर शनिवार को कई संयंत्रकर्मियों ने इंटक की सदस्यता ली। एस एम एस 2 के दो साथी गंगेश्वर देवांगन (क्रेन आपरेटर) व सुखराम ध्रुव (सीनियर ऑपरेटिव सी सी एस आपरेशन) सहित ब्लास्ट फर्नेस के 9 कर्मियों ने इंटक कार्यालय पहुंचकर इंटक की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष पीजुषकर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर सी अग्रवाल , महासचिव एस के बघेल, अतिरिक्त महासचिव संजय साहू , वरिष्ठ सचिव संतोष साव, जयन्त बराठे, सचिव श्याम सुंदर साहू , सुरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित इंटक पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने कहा कि 650 वर्गफीट के क्वार्टर को लाइसेंस में देने के लिए प्रबंधन ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। ये इंटक की बहुत ही महत्वाकांक्षी उपलब्धि है । उपाध्यक्ष मदन लाल सिन्हा ने दुर्घटना रोकने के लिए जे पी सीमेंट चौक से मरोदा पेट्रोल पंप तक डिवाइडर निर्माण पर बल दिया। नए सदस्यों ने भी अपने सहयोग से इंटक को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

सदस्यता के बाद कार्यालय के समक्ष उपस्थित इंटक पदाधिकारी व सदस्य


scroll to top