-महापौर अलका बाघमार ने किया शुभांरभ
दुर्ग। बस स्टैंड दुर्ग के पास सत्य साईं सेवा समिति द्वारा राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने शुरू किए गए प्याऊ घर का उद्घाटन महापौर अलका बाघमार ने एमआईसी सदस्य हर्षिका संभव जैन और सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया।इस अवसर पर महापौर ने कहा प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है। स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा से इस दिशा में बेहतर काम किया है।
उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण केवल नागरिक परेशान नहीं होते बल्कि पक्षी भी पेयजल के लिए परेशान होते हैं।उन्होंने नागरिकों से अपील कर कहा कि अपने घर के आंगन, छत और दीवारों में पक्षियों के लिए पानी से भरे सकोरे रखने की व्यवस्था करें।
प्याऊ घर स्थापना के अवसर पर सत्य साई सेवा समिति दुर्ग के बीपी पांडे, आर.के. तिवारी, दिलीप ठाकुर, सुंदर बंसल, के आर मुदलियार, संजय कानखोजे, गौरव ठाकुर, रंग दमन राजपूत,श्रीनिवास राव, सौरव पाण्डेय,नवीन त्रिपाठी, राजेंद्र साहू,राजेंद्र मरकाम, राजू सोनी,विजय सोनी,पद्म निषाद, देव कुमार साहू ,राजकुमार वर्मा, इंद्राणी मिश्रा ,मीना पांडे, गायत्री ठाकुर ,मीरा राजपूत ,मंजू राजपूत, सरस्वती साहू, तृप्ति नायडू, पूजा साहू, अन्नपूर्णा राव,शोभा रानी मरकाम आदि मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि समिति के सेवा एवं रचनात्मक कार्य के अंतर्गत प्याऊ सेवा विगत 30 वर्षों से निरंतर संपादित हो रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिलता है।