बजट 2025 – GATI के रूप मे आर्थिक विकास का बजट : सीए मिनेश जैन

IMG-20250304-WA0001-scaled.jpg

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने वर्ष 2025 के बजट को GATI थीम के अंतर्गत पेश किया । जिसमे GATI का अर्थ गुड गवर्नेंस , कृषि , टेक्नालजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ के रूप मे पेश किया है। इस बजट मे मूलतः आर्थिक विकास और इंडस्ट्रियल ग्रोथ मे मूल फोकस किया गया है , जिसमे लगभग 119% वृद्धि कॉमर्स इंडस्ट्री मे किया गया है । 23 करोड़ रुपये नए उद्योग के लिए रखा गया है । उद्योग बजट को दुगना करके 1420 करोड़ किया ।

दुर्ग भिलाई को सिर्फ दुर्ग रायपुर मेट्रो के सर्वे के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है, और साथ ही 6 नए फिजिओथेरपी कॉलेज मे से एक दुर्ग मे खोलने का फ़ैसला लिया है और इसके लिए 6 करोड़ का प्रावधान किया गया है । साथ ही एनसीआर NCR की तर्ज पर एससीआर SCR की घोषणा हुई है . इसके अलावा दुर्ग भिलाई को कुछ विशेष लाभ प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिला है जैसा की दुर्ग नया रायपुर और एयरपोर्ट के लिए नए ई बस, नए उद्योग पार्क इत्यादि की घोषणा अपेक्षित थी।

सरकारी कर्मचारियों को 53% डीए बढ्ने से राज्य मे पैसे का फ्लो बढ़ेगा , स्टम्प दुति मे 12% सैस मे छूट , पेट्रोल वैट मे 1 रुपये की छूट , पत्रकार निधि दुगना , 12 नए नर्सिंग कॉलेज, न्या रायपुर मे नए NIFD, डोंगरगढ़ मे बमलेश्वरी परिक्रमा इत्यादि स्वागत योग्य घोषणा है ।


scroll to top