कांग्रेस का आरोप- साय सरकार का एक साल अत्याचार, अराजकता और छल से भरा रहा

IMG-20241213-WA0026.jpg

  • दुर्ग में तीन जिला कमेटी ने संयुक्त रूप से दिया मौन धरना, पोस्टर दिखाकर किया प्रदर्शन

दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर के संयुक्त तत्वाधान पर शुक्रवार को दुर्ग में हिंदी भवन के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया गया और बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाया। जिसमें साय सरकार के 1 वर्ष को अराजकता , अत्याचार, और प्रदेश की जनता और किसानों के साथ छल धोखेबाजी और वादा खिलाफी का कार्यकाल बताया ।
कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर बताया कि भाजपा सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल में कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है और प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं। साथ ही लोहार्डीह हत्याकांड, बलरामपुर में अभिरक्षा में मौत, पुलिसकर्मी के परिवार की हत्या, आदिवासियों पर अत्याचार, फर्जी मुठभेड़, बलोदा बाजार अग्निकांड में निर्दोषों पर कानूनी कार्यवाही, हसदेव में जंगल कटाई, किसानों से धान खरीदी में वादा खिलाफी , बिजली बिल में बढ़ोतरी कर जनता पर महंगाई का भार, महिलाओं के साथ अनाचार के मामले बढ़ने का उल्लेख किया गया।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने बताया कि प्रदेश कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के लिए नहीं बल्कि मोदी जी के रिमोट की तरह सिर्फ उद्योगपति को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है । हसदेव के निवासियों, आदिवासियों व अन्य संगठन के विरोध के बावजूद अदानी की खदानों के लिए हसदेव के जंगलों को काटा जा रहा है । प्रदेश की जनता को समझ आ गया है कि ये झूठी और संवेदनहीन सरकार है । जिसको प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं इसलिए सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा ।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि टोकन और बारदाने के नाम से किसानों को परेशान कर रहे है , वादे अनुसार 21 किंवटल की खरीद भी नहीं हो रही है । एक साथ भुगतान का बोलने वाली सरकार किसानों को उचित भुगतान भी नहीं कर रही है ।आज के विशाल मौन धरना में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, जिला कांग्रेस दुर्ग अध्यक्ष गया पटेल, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे, भिलाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल , पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार, पूर्व साडा अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जयंत देशमुख, दुर्ग कांग्रेस प्रभारी कमलकांत शुक्ला ,प्रवक्ता नासिर खोखर, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली ,अजय मिश्रा ,महिप सिंह भुआल, कन्या ढीमर, विनीश साहू, एमआईसी व पार्षद भोला महोबिया ,संजय कोहले,सत्यवती वर्मा, सुरेश वर्मा, माहेश्वरी ठाकुर, रीवेंद्र यादव, चंद्रकांत मोरे, केशव चौबे, निर्मला साहू, चंद्रभान, लालचंद वर्मा ,ऋषभ जैन, मुकुंद साहू, प्रहलाद वर्मा उतई ,सनी साहू ,मुकुंद भाव, जगमोहन ढीमर, हरीश साहू, डोमन लाल चतुर्वेदी ,अश्वनी जांगड़े, प्रदीप चंद्राकर ,पप्पू श्रीवास्तव, आनंद ताम्रकार, पुष्प कांत चंद्राकर, देव सिंह ,निखिल खिचड़िया, अशोक रामटेक, राजेंद्र रजक, राजेंद्र परगनिया, राजकुमार वर्मा, सरसेज घोष, डीकेंड हिरवानी ,राममिलन सेन, प्रीति साहू, संजू धनकर ,फतेह सिंह भाटिया ,विशाल देशमुख ,नंदकिशोर शर्मा, वेदराम यादव, याकूब राजा, विक्रम शकुंडी ,राममिलन सेन ,लंगूर सोनी ,सौरभ ताम्रकार, प्रकाश भारद्वाज ,नंदू, मोहित वाल्दे आदि उपस्थित रहे।


scroll to top