दुर्ग। शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने स्काउट्स गाइड्स को 75वें स्थापना दिवस की शुभकामनायें दिए और फ्लैगशिप स्टिकर खरीदकर अपनी सहभागिता दी।
स्काउट्स गाइडस की टीम आज विधायक गजेन्द्र यादव के निवास पहुँचे और उन्हें बैच लगाकर सम्मान किये। इस दौरान स्काउट्स के मुख्य आयुक्त के कार्यकाल कई यादगार पल को याद किये। विधायक गजेन्द्र यादव ने गाइड्स को पूरी निष्ठा से कार्य करने उत्साहवर्धन किये।
इस दौरान जिला संगठन आयुक्त बालकदास राउत, कार्यकारी सदस्य सरस्वती गिरिया, कार्यकारी सदस्य हेमा चंद्रवंशी, अमिता हरमुख, गाइड इंचार्ज कल्पना शुक्ला, अनिल साहू, भारती गुप्ता उपस्थित रहे।