दुर्ग । श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति गंजपारा दुर्ग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके साथ ही समिति की आम सभा की बैठक भी आहुत की गई जिसमें वर्ष 2024 में सम्पन्न हुए कार्यक्रम पर चर्चा के साथ ही आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं समिति के वरिष्ठजनों, संरक्षकों, सदस्यों द्वारा सफल आयोजन हेतु समिति के अध्यक्ष सहित पुरी कार्यकारिणी को बधाई दी गई। तत्पश्चात समिति के संरक्षक संजय रुंगटा ने आगामी दो वर्षों के लिए पुरानी टीम को यथावत रखने का प्रस्ताव रखा जिसका किशोर जैन ने समर्थन किया। इस प्रकार समिति के पुनः रवि पीआरडी जी को अध्यक्ष, मनोज शर्मा महा सचिव , इस बार दो कार्यकारी अध्यक्ष क्रमशः विकेश मिश्रा, अमित यादव एवं कोषाध्यक्ष जितेंद्र राठी को नियुक्त किया गया। ध्वनिमत से सभी सदस्यों ने इस कार्यकारिणी को अपनी सहमति देते हुए समस्त पदाधिकारी को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही समिति के द्वारा इस बार समिति के दो पुर्व अध्यक्षों क्रमशः विनित जैन , किशोर जैन को समिति के संरक्षक मंडल में नियुक्त किया। अध्यक्ष को बाकी पदों की नियुक्ति आम सहमति से करने के निर्देश दिए ।
नियुक्ति पश्चात अध्यक्ष रवि पीआरडी ने कहा गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपने 57 वर्ष पुर्ण कर चुकी हैं। पुनः मुझे जिम्मेदारी देने के लिए सभी संरक्षकों सहित सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। मनोज शर्मा ने कहा आप सभी को बहुत बहुत आभार। आपके मार्गदर्शन में हम आगामी दो वर्षों के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पुर्ण करेंगे। बैठक का संचालन मनोज शर्मा ने किया। आभार विकेश मिश्रा ने किया । बैठक में मुख्य रूप से कमलनारायण रूंगटा, संतोष रूंगटा, कृष्ण कुमार दुबे, गौतम जैन, गोपाल शर्मा, रमेश राठी, कैलाश रूंगटा, विनीत जैन, किशोर जैन, अशोक राठी, शैलेश तिवारी, विवेक मिश्रा, सतबीर शर्मा, पंकज रूंगटा, दिपक चोपड़ा, रिषि साहू, मोनू नामदेव, सौरभ पंड्या, आदित्य शर्मा, आलेख दुबे आदि उपस्थित रहे।