हर एक पात्र को रामलला के दर्शन हो यह मेरी प्राथमिकता होगी – राजेश सिंह राजपूत

IMG-20241009-WA0005-scaled.jpg


रामलला दर्शन योजना समिति के सदस्य राजेश सिंह राजपूत ने किया पदभार ग्रहण


दुर्ग । भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राजेश सिंह राजपूत को दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के द्वारा रामलला दर्शन योजना के समिति में नामित सदस्य के रूप में नियुक्त किया है नियुक्ति के पश्चात समाज कल्याण विभाग में जाकर पदभार ग्रहण किया तथा समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक परिहार को नियुक्ति पत्र सोपा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्याय, उपस्थित रहे
इस अवसर पर राजेश सिंह राजपूत ने कहा कि मैं हृदय से प्रभारी मंत्री माननीय विजय शर्मा , भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझे इस दायित्व के लायक समझा मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि पत्र हर आम जनमानस रामलला दर्शन का योजना का लाभ ले सके प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक यह योजना है हर आम नागरिक चाहता है मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकें |
पदभार एवं नियुक्ति पत्र सोपने के दौरान सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवीन पवार उपस्थित रहे |


scroll to top