-विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया ट्रेमपोलिन पार्क का उद्धाटन
दुर्ग। माधो वाटिका (ठगड़ा डैम) में बच्चों के खेलने के लिए सुविधाओं का और विस्तार किया गया। विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने नवनिर्मित ट्रेमपोलिन पार्क का शुभारंभ किया और बच्चों के आयु के अनुरूप बनाए गए जोन में खेल का लुफ्त भी उठाये। लगभग 35 लाख की लागत से बने 2000 स्क्वायर फ़ीट के सॉफ्ट प्ले एरिया में बच्चों के मनोरंजन के साथ फिजिकल एक्टिविटी को ध्यान में रखा गया है।
विधायक यादव एवं महापौर बाकलीवाल ने माधो वाटिका (ठगड़ा डैम) में सॉफ्ट प्ले एवं ट्रेमपोलिन पार्क एरिया का शुभारम्भ कर वाटिका का निगम के इंजिनियर के साथ निरिक्षण भी किया। इस दौरान परिसर में एडवेंचर को बढ़ावा देने को लेकर प्लानिंग पर चर्चा की। एडवेंचर एक्टिविटी के तहत जीप लाइनर (डाउन टू अप) लगवाने तथा वाटर बैलुन पर प्राक्कलन तैयार करने निर्देश दिए, जिससे शहर के बीचोबीच स्थित इस वाटिका में जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
गौरतलब है कि इस प्ले एरिया में 3 साल से 12 साल तक के बच्चे खेल सकते हैं। इसमें झूले, फिसलपट्टी आदि हैं। बच्चों को आकर्षित करने कलरफुल अलग अलग तरह के गेंद हैं। ये खेल पूरी तरह से फिजिकल एक्सरसाइज की तरह है, जिससे तीव्र गति शरीर का कैलोरी बर्न होता है।