-झरोखा पैलेस भिलाई में दो दिनों तक रहेगी ‘गुंजन्स आयोजन’ के भव्य कार्यक्रम की धूम
भिलाई । ट्विन सिटी (दुर्ग-भिलाई) का सबसे बड़ा गरबा इवेंट ‘ढोलिडा’ 5 और 6 अक्टूबर को झरोखा पैलेस भिलाई में होने जा रहा है। ‘गुंजन्स आयोजन’ द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का पोस्टर लाँच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव के हाथों गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर संस्था की संचालिका गुंजन चंदेल और उनकी टीम उपस्थित रही। उन्होंने सीएम साय को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होने का निवेदन भी किया।
परंपरागत और आधुनिकता का अनोखा संगम –
यह इवेंट इस वर्ष भिलाई की सांस्कृतिक पहचान को नए आयाम देने वाला साबित होने वाला है। इस बार का ‘ढोलिडा’ इवेंट खास तौर पर अपनी थीम और खास मेहमानों के कारण चर्चा में है। आयोजन के पहले दिन, इवेंट की थीम “परंपरागत गरबा” पर आधारित होगी, जिसमें गुजरात की गरबा परंपरा को उसके मूल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह दिन उन सभी लोगों के लिए खास होगा जो गरबा की पारंपरिक धुनों और नृत्य का आनंद लेना चाहते हैं। दूसरे दिन, इवेंट में बॉलीवुड थीम का तड़का लगाया जाएगा। गरबा के साथ बॉलीवुड संगीत और गानों की धुन पर लोगों को झूमने का मौका मिलेगा, जो इस इवेंट की आधुनिकता का प्रतीक होगा।
सितारों की चमक लगाएगी चार चांद-
इवेंट को और भी खास बनाने के लिए, 5 अक्टूबर को दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री चंद्रशिखा की विशेष उपस्थिति रहेगी, जो इस गरबा महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी। वहीं, 6 अक्टूबर को मिसेज एलीट यूनिवर्स कंचन गुप्ता इस इवेंट में भाग लेंगी और अपने प्रशंसकों के साथ इस खास आयोजन का हिस्सा बनेंगी। इन दोनों खास शख्सियतों की उपस्थिति से इवेंट में चार चांद लगने की उम्मीद है, और दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह रहेगा।
हजारों की संख्या में दर्शक होंगे शामिल–
इस गरबा महोत्सव में हजारों की संख्या में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। ‘गुंजन्स आयोजन’ के प्रबंधक यश चंदेल ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि भिलाई और आसपास के शहरों से हजारों की संख्या में लोग इस इवेंट में शामिल होंगे और इसे सफल बनाएंगे। यह इवेंट केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास है।”
प्रत्येक दिन ढेरों पुरस्कार–
इस गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए ढेर सारे पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। हर दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं और डांस परफॉर्मेंसेज के माध्यम से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इन पुरस्कारों से इवेंट में और भी रोमांचक माहौल बनने की उम्मीद है।
पारिवारिक और सुरक्षित माहौल–
यश चंदेल ने यह भी बताया कि ‘ढोलिडा’ को पूरी तरह से पारिवारिक माहौल के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें सभी उम्र के लोग हिस्सा ले सकेंगे। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे सभी लोग इस इवेंट का आनंद बिना किसी चिंता के ले सकें।
पास उपलब्ध-
इस आयोजन का हिस्सा बनने के इच्छुक झरोखा पैलेस भिलाई से एंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं।