गौधाम की दशा सुधाराने युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

21-9-24-1.jpg

-महिला समूहों की परेशानी की तरफ कलेक्टर का किया ध्यानाकर्षित

दुर्ग। शहर के गौधाम की बदहाल स्थिति की तरहफ युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया है। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में युंका नेता मोहत वाल्दे ने बताया कि श्री राधा कृष्ण गौधाम गोकुल नगर पुलगांव पर 400 से अधिक गौवंश है। कोर्ट के आदेशानुसार गौवंश को सड़क से हटा कर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पुलगाव गौधाम भेज दिया जाता है। पूर्व में गौधन न्याय योजना के अंतर्गत गौमाता की सेवा पूर्ण रूप से समूह के द्वारा किया जाता था। इससे गौवंश की सेवा भी हो जाती थी और समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ करता था। लेकीन गौधन योजना बंद होने के कारण दुर्ग शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां महिलाओं का रोजगार छिन गया है वहीं दूसरी तरफ गौवंश सडक पर रहने से दुर्घटना का शिकार हो रहा है। अभी भी कुछ समूह की महिलाएं गौधाम पर सेवा दे रही हैं लेकिन उन्हें आर्थिक व कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसे दिशा में ध्यानकर्षित करने युवा काँग्रेस द्वारा कलेक्टर ज्ञापन सौंपा गया और गौवंशा एवं समूह के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया गया।


scroll to top