डॉक्टर दंपति ने बारहवीं बार किया रक्तदान

20-9-24-4.jpg

-सिकलिन मरीज की आवश्यक्ता को देखते हुए डॉ अतुल अग्रवाल व डॉ ममता अग्रवाल आगे आए

 दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में संचालित ब्लड बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय में एडमिट सिकलिन मरीज को ब्लड की आवश्यकता होने पर डॉ. अतुल अग्रवाल मेडिसिन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ आर्य नगर निवासी द्वारा और डॉ. ममता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ दोनों के द्वारा बारहवीं बार रक्तदान किया गया। इसी प्रकार एडमिट डिलीवरी मरीज सुचीता बारिख को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर दिव्यांग श्रीकांत बारिख पावर हाउस भिलाई निवासी के द्वारा 28 वीं बार ओ-पाजिटिव रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग आफिसर तरूणा रावत एवं सती गुप्ता, लैब टेक्नीशियन मधुसूदन देवांगन, तीरथ यादव, हिमांशु चंद्राकर, माला, प्रशिक्षणार्थी भारती, चित्ररेखा, डेमन उपस्थित थे। सभी ने रक्तदाओ को साधुवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बी.एस.एफ. जवानों ने किया 61 यूनिट रक्तदान :-

   कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार ब्लड सेंटर में रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु निरंतर शिविर के माध्यम से रक्तदान कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में एफ.टी.आर. मुख्यालय बी.एस.एफ. (एसपीएल-ओपीएस) सीजी मुख्य कार्यालय रिसाली सेक्टर भिलाई में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। बी.एस.एफ. से डॉ. वनिता मूर्ति डीआईजी (चिकित्सा) एवं डॉ. तारिख के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाता बी.एस.एफ. जवानों के द्वारा 61 यूनिट बहुमूल्य रक्तदान किया गया। उक्त शिविर में ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन रोशन सिंह, नर्सिंग ऑफिसर तरूणा रावत, काउंसलर टी. एस. एंथोनी, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे, लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर, कुसुम चंद्राकर, निशु, कौशल साहू, अशोक मानिकपुरी, प्रशिक्षणार्थी सुनील, गोवर्धन, रिया, वीना, धनेश्वरी की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा।


scroll to top