आईना दिखाकर एनएसयूआई ने जताया विरोध, कहा- सरकार कर रही द्वेषपूर्ण राजनीति

13-9-24-1.jpg

-विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई की मांग को लेकर सुपेला घड़ी चौक में किया प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार को दुर्ग जिला एनएसयूआई ने  सुपेला घड़ी चौक में चंदूलाल चंद्राकर प्रतिमा के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह, के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में आईना ले कर विरोध प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रुप से उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता आशीष यादव ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है तब से राज्य में विभिन्न प्रकार के कलंकित करने वाले कांड हुए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व अन्य कांग्रेसजनों के ऊपर द्वेषपूर्ण करवाई यह साबित करती है की राज्य की सरकार पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है। इसी के विरोध में आज यह धरना प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन करने के लिए पहले कार्यकर्ता व पदाधिकारी हाथ में आइना लेकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन स्थल पहुंचे।

इस दौरान प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया, फराज अहमद, आदित्य नारंग, शिवांग साहू, संगम यादव, सुरेंद्र बाघमारे, विनीश साहू, अमोल वर्मा, फतेह सिंह, गुरमुख सिंह, राहुल सिंह, हर्षजीत सैनी, वरुण केवतलानी, दीपक पाल, फेयांशु वर्मा ,निशांत राव, जयेश वर्मा, इब्राहिम, भावेश, पियूष, सौपनिल, विशाल, जीतू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


scroll to top