ऐतहासिक कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ स्वर्ण जयंती महोत्सव

IMG-20240904-WA0015-scaled.jpg

गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मन्दिर पहुँचकर बाबा का दर्शन लाभ लिया

दुर्ग। श्री बाबा रामदेव मंदिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव का प्रारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ l कलश यात्रा शहर के मध्य स्थल एवं प्रसिद्ध श्री सीताराम मंदिर, गांधी चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार मोती कम्प्लेक्स पुराना बस स्टैंड आपापुरा रोड शनिचरी बाजर सत्तीचौरा से कार्यक्रम स्थल रामदेव मंदिर गंजपारा पहुँची।

उल्लेखनीय है कि समिति और सकल समाज के तत्वावधान में स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन 4 से 15 सितंबर तक किया जा रहा है। स्वर्ण जयंती महोत्सव के प्रथम दिवस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के गृह एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित होकर मंदिर परिसर में बाबा रामदेव जी का दर्शन लाभ लिए सभी अतिथियों ने मंदिर की विशेष सजावट एवं ऐतहासिक कलश यात्रा की प्रशंशा की, आयोजक समिति द्वारा सभी को साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । स्वर्ण जयंती महोत्सव पर आज प्रातः 8 बजे श्री बाबा रामदेव मंदिर में बाबा जी का अभिषेक किया गया, ततपश्चात दोपहर 3 बजे श्री राम मंदिर गांधी चौक से कलश यात्रा निकाली गयी, सुबह 10 बजे श्री राम मंदिर, गांधी चौक दुर्ग से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में लगभग 500 से अधिक महिलाएं कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए यात्रा में शामिल हुई। शोभायात्रा में डीजे, सजे धजे घोड़े, रथ, धुमाल, राउत नाचा की धूम रही। इस दौरान बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिक कलश यात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा के सभी मार्ग पर शहर के अग्रवाल समाज, जैन समाज श्री राजस्थानी गौड़ ब्राम्हण समाज कौशधन समाज गुप्ता समाज सोनी समाज भारतीय जनता पार्टी सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर समिति जन समर्पण सेवा सँस्था एवं अन्य समाजों एवं सामाजिक संघटनो ने कलश यात्रा का ऐतहासिक स्वागत किया, स्वागत में श्री राजस्थानी गौड़ ब्राम्हण समाज दुर्ग द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया कलश यात्रा के पूरे मार्ग में फूलों की वर्षा होती रही विभिन्न स्थानों में आतिशबाजी भी की गयी।


स्वर्ण जयंती के अवसर पर आये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार आवश्यक है। वर्तमान समय मे जिस तरह से सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का कार्य सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है, वह निंदनीय है। एक जनप्रतिनिधि या सरकारी कर्मचारी के रूप में सेवारत व्यक्ति बिना किसी भेदभाव और राग द्वेष के कार्य करता है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए राम राज की स्थापना की संकल्पना के साथ देश के संविधान का निर्माण किया गया है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में पुरखों की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को हमेशा ध्यान में रखा गया है।


आज कलश यात्रा में विधायक गजेंद्र यादव विधायक ललित चंद्राकर पूर्व विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल राजेन्द्र साहू चतुर्भुज राठी अशोक राठी मोहन राठी राधेश्याम राठी राधेश्याम भूतड़ा प्रकाश सांखला मुकेश राठी नवल अग्रवाल सुरेश गुप्ता गुड्डू कश्यप प्रवीण भूतड़ा रमेश राठी मुरारी भूतड़ा विजय गुप्ता श्याम शर्मा विवेक मिश्रा नरेंद्र राठी दिनेश शर्मा मनोज गुप्ता लाला राहुल शर्मा सतीश अग्रवाल सूजल शर्मा। महिलाओ में शकुन देवी दुबे नीलू पंडा नीतू गांधी किरण शर्मा अनिता अग्रवाल सुनीता गुप्ता उषा राठी चंचल शर्मा चंदा शर्मा बरखा मनहरे सुनीता मनहरे बरखा साहू, कोमल ढीमर संख्या ढीमर कुलेश्वरी जायसवाल संध्या वर्मा सुमन शर्मा हजारों धर्मप्रेमी उपस्थित थे।


scroll to top