उरला पहुँचे विधायक गजेंद्र, वार्ड निरिक्षण कर समस्याओं को दूर करने दिए निर्देश

2-9-24-2.jpg

-वार्डवासियों ने गंदे पानी और सफाई की समस्या से कराया अवगत

दुर्ग। मॉर्निंग विजिट के तहत जनता से मिलने दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव सोमवार को उरला के वार्ड 57 व 58 पहुँचे। वार्ड के नागरिकों ने सार्वजनिक सुलभ व सफाई की समस्या से अवगत कराया। वार्ड के चंद्रप्रकाश साहू ने तालाब में जा रहे निस्तारी के गंदे पानी को रोकने नाली बनाने की मांग की। विधायक ने मौके पर उपस्थित निगम आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिये। पार्षद जमुना साहू ने वहां के नागरिकों के साथ विधायक यादव को अटल आवास का निरिक्षण कराते हुए बताया की देखरेख व मेंटेनेस नहीं होने से सार्वजनिक सुलभ बदहाल होने लगा है। इस पर विधायक  ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को लापरवाही करने वाले सभी सुलभ संचालकों को नोटिस जारी कर शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश दिये। सुलभ में पानी की उपलब्धता, टूटे फूटे खिड़की दरवाजा को ठीक कराने सहित सभी व्यवस्था दुरुस्त करने कहा। इसके पश्चात नागरिकों के आग्रह पर विधायक यादव ओवर ब्रिज किनारे बस्ती में तालाब किनारे पहुँचे जहाँ रहवासियो ने बताया की बस्ती के निस्तारी का गंदा पानी तालाब में जा रहा है। इसे रोकने नाली बनाने की मांग की गई । मौके पर उपस्थित उपअभियंता ने बताया की नाली बनाने इस्टीमेट बन चूका है, टेंडर के बाद जल्द ही नाली निर्माण शुरू हो जायेगा।

       इस दौरान देवनारायण चंद्राकर, रविंद्रदास, कुलदीप, पीलिया साहू, पिंटू चंद्राकर, मन्नू साहू, कृष्णा निर्मलकर, सुनील, तपन मलिक, लितेश साहू, दौलत राम, किशोर अहिरवार, प्रकाश साहू, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी, उप अभियंता सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।


scroll to top