समाजों का ना ही संरक्षण कर पा रही और ना ही सुरक्षा दे पा रही है केंद्र व राज्य सरकार – सचिन पायलट

23-8-24-2.jpg

कहा- प्रदेश में लॉ एडं आर्डर पूरी तरह से फेल हो चुका है

– सेंट्रल जेल में देवेंद्र से मिले राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट

भिलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव पायलट ने शुक्रवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से सेंट्रल जेल मिलने पहुंचे। जिसके बाद सचिन पायलट ने अपने बयान में कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकार पूरी तरह से विफल हैं। यह सरकार सतनामी समाज, दलित, आदिवासी समाज का ना ही संरक्षण कर पा रही है और ना ही सुरक्षा दे पा रही है। जब बलौदाबाजार में हिंसा हुई तब राज्य सरकार को कानूनी रूप से जो कार्रवाई करनी थी, जो कदम उठाए जाने थे वह नहीं किए। जांच कर जो असामजिक तत्वों ने हिंसा फैलाई, सतनामी समाज के जैतखाम को क्षति पहुंचाया उन असामाजिक तत्वों की पड़ताल कर पड़ने की बजाए शासन अपने लोगों को बचाने के लिए निर्दोष और मासूम युवको को पकड़ रही है। सतनामी समाज के कई युवाओं को जबरदस्ती गिरफ्तार कर जेल भर दिया गया है। हमारे ​युवा विधायक देवेंद्र यादव ने जब इस मुदद् को उठाया, सतनामी समाज की आवाज बने, उनके हक और अधिकार के लिए आवाज उठाई तो राजनीतिक षडयंत्र के तहत इस भाजपा की सरकार ने पहले उन्हें भी नोटिस भेजा। वे लगातार कापरेट कर रहे थे। थाने में जाकर 3 घंटे तक अपना बयान दिया। इसके बाद भी ​पुलिस उनके घर पहुंच गई, बिना कोई सबूत के प्रमाण के उन्हें फिर नोटिस भेजा और पूछताछ करने के बहाने धोखे से पकड़ कर ले गई और जेल डाल दिया है। जबरदस्ती उन्हें जेल में रखा गया है। एक निर्दोष युवा विधायक को जेल में डालकर कर पूरे प्रदेश में बहुत ही गलत उदहरण प्रस्तुत कर रही है। जबकि सूनने में आया है कि इस भाजपा सरकार के कुछ लोग उस हिंसा में शामिल थे। पायलट ने कहा कि भाजपा की यह प्रदेश सरकार आहत हुए सतनामी समाज के भावनाओं को समझ नहीं पा रही है। ​कांग्रेस पार्टी हमेंशा गरीब, असहाय, दलित, पीड़ित सोशत, आदिवासियों के साथ खड़ी रहती है। उनके हित केलिए काम करती है। विधायक देवेंद्र यादव ने भी सतनामी समाज के साथ हुए अन्याय को लेकर अपना समर्थन करने गए थे। भाजपा की सरकार अपने राजनीति प्रतिद्वदियों को कानून का दूरपयोग कर ऐसा काम कर रहे हैं। यह प्रदेश की समझार जनता सब समझ रही है और हम जानते है कि यह जनता कभी इन्हें माफ नहीं करेगी। हम सब मिलकर कानूनी लड़ाई लड़ेगे। पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगे और जनता को सचेत करेंगे कि सरकार प्रदेश में विकास का काम करने की बजाय अनैतिक काम कर रही है। इसलिए यहां लॉ एडं आर्डर ​पूरी तरह फेल हो चुका है। प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहे हैं, चाकू चल रही है। इस पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।


scroll to top