– पेपर लीक से प्रभावित युवाओं को मिले न्याय- सोनू साहू
दुर्ग। पेपर लीक के विरोध में एनएसयूआई ने शुक्रवार को हिंदी भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ नारेबाजी भी की। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि देश के अंदर लगातार एक के बाद एक विभिन्न परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं जिसका सीधा असर छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता साफ नजर आ रहा है किंतु इस विषय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि न पढ़ा हु,न पढ़ने दूंगा ऐसे कहावत को चरितार्थ करते हुए मोदी सरकार और उनके केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं कि इसमें धांधली जैसी कोई बात नहीं है तो क्या अलग अलग राज्यों से जो भी आरोपी अब तक पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए हैं क्या वे सब निर्दोष हैं। और यदि सब कुछ सही तरीके से संचालित हुआ है तो धर्मेद्र प्रधान इस मुद्दे पर निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करते। सोनू साहू ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस बात की सही तरीके से जांच ही नहीं करना चाहती क्योंकि जांच में एनटीए के बहुत से अधिकारियों की संलिप्ता है।
सोनू साहू ने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा नीट और यूजीसी पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दे पर सत्ता पक्ष व्याप्त चर्चा कर विद्यार्थियों के अधिकार की रक्षा करने उन्हें न्याय दिलाने कि ध्यानआकर्षण कराने चाहते थे तो सत्ता पक्ष के इशारे पर उनका माइक बंद कर दिया गया। इसी प्रकार जब ऐसी एजेंसी पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा नेशनल थग एजेंसी (NTA) ऑफिस में ताला लगाने प्रदर्शन किया गया तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के ऊपर दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर कर दिया गया क्योंकि वरुण चौधरी उन 22 लाख परीक्षार्थियों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे जिनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट और तानाशाही सरकार के गलत नीति के खिलाफ दुर्ग NSUI के तत्वधान में देश के प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को नींद से जगाने सद्बुद्धि यज्ञ कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से आकाश कनौजिया प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, सुरेंद्र वाघमारे जिला महासचिव, बॉबी गिल क्रिश, अंसु,चंदन,हर्ष,विशाल, निक्कू चौबे, शाश्वत पांडे, वरुण केवलतनी, अहमद, वीसू,रतन,करण,आदित्य, देवेश राजपूत,डोमेंद्र,राज देवांगन, सूर्यकांत देशमुख,जतिन ठाकुर, हरीश देवांगन,अमन दुबे,राहुल यादव,आदि भारद्वाज,गोल्डी कोसरे, सोनू यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।