सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम 30 जून को होंगे सेवानिवृत्त, जिला अस्पताल में विदाई समारोह

28-6-24-2.jpg

दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) दुर्ग के पद पर दो साल तक अपनी प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन करने के बाद डॉ जेपी मेश्राम 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसी दिन यानी रविवार को जिला अस्पताल दुर्ग में उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम का 28 जून को लास्ट वर्किंग डे था। डॉ मेश्राम ने अपने 37 वर्षों की सेवाओं का अनुभवन साझा करते हुए कहा कि सेवाकाल के दौरान कई तरह के उतार चढ़ाव आए लेकिन उन्हें हमेशा सभी का सहयोग मिला और वे सभी तरह की चुनौतियों लड़ पाए। डॉ मेश्राम ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है, जिस दिन हम एमबीबीएस में एडमिशन लेते हैं ये भाव आ जाता है कि हम सेवा के कार्य से जुड़ गए हैं। सरकारी डॉक्टर के पद पर रहते हुए हर दिन यही सोचा कि मुझे मरीज की सेवा करनी है और बेहतर उपचार मुहैया कराना है। इसके बाद प्रशासनिक पद पर आते ही अपने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने व्यस्था में कसावट लाई जिसका परिणाम है कि दुर्ग जिले के सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के पैरामीटर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

सीएमएचओ का डॉ जेपी मेश्राम ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि दुर्ग जिला अस्पताल में बहुत सी आधुनिक सुविधाएं शुरु हो चुकि हैं और यह मेडिकल कॉलेज का रुप लेने अग्रसर है। यहां पर सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों के काम करने, उनके रहने व अन्य सुविधाओं को विकसित करने की आवश्यक्ता है। इसे देखते हुए उन्होंने बहुत ही बढ़िया ड्राइंग-डिजाइन तैयार करवाई है। पहले भी डॉ मेश्राम ने जनवरी 2014 से जुलाई 2016 तक सिविल सर्जन सह अस्पताल अधिक्षक रहते हुए जिला अस्पताल दुर्ग को हाईटेक बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए ट्रामा सेंटर सहित अन्य स्पेशलिस्ट व सुपरस्पेशलिस्ट सेवाओं की परिकल्पना की थी जिसे अमलीजामा पहनाते हुए बाद के सभी सिविल सर्जन्स ने सराहनीय योगदान दिया। आज जिला अस्पताल दुर्ग में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं शुरु हो चुकी हैं और कई प्राजेक्ट के कार्य अभी भी प्रगती पर हैं। जिनका लाभ आने वाले दिनों में दुर्ग जिला अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को प्राप्त होगा।

एक नजर डॉ मेश्राम के चिकित्सीय सफर पर :-

0 30 जून 1987 को असिस्टेंट सर्जन के पद पर बलौदाबाजार में ज्वाइन किया और नवंबर में ही दुर्ग आ गए

0 2007 में प्रमोट हो कर पैथालॉजी स्पेशलिस्ट बने

0 2014 में दुर्ग जिला अस्पताल के सिविल सर्जन नियुक्त हुए

0 2016 में अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर बने

0 2020 में सीएमएचओ बालोद

0 2022 में सीएमएचओ दुर्ग

0 इसके अलावा डॉ जेपी मेश्राम आईएमए दुर्ग  के सचिव व अध्यक्ष, पैथॉलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी एसोसिएशन छत्तीसढ़ के सचिव व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

0 डॉ मेश्राम को आईएमए दुर्ग ने वर्ष 2024 में डॉक्टर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा था। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में उनके प्रशासनिक योगदान को देखते हुए समय समय पर तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री व प्रभारी मंत्री द्वारा भी सम्मानित किया चुका है।


scroll to top