दुर्ग से विजय बघेल को फिर से मौका, सरोज पांडेय कोरबा से लड़ेंगी चुनाव

2-3-24-1.jpg

– छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशी की सूची जारी

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। संगठन ने शनिवार को देश भर के 195 प्रत्याशियों की घोषणा की जिनमें छत्तीसगढ़ के भी प्रत्याशी शामिल हैं। इस तरह से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर उतरने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। जारी सूची के अनुसार दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल को फिर से मौका दिया गया है। मौजुदा सांसद विजय बघेल पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने उन्हे अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। विजय बघेल ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को रिकार्ड मतों से पराजित किया था। इसी प्रकार दुर्ग लोकसभा से पूर्व सांसद और मौजुदा राज्यसभा सासंद सरोज पांडेय को भाजपा ने कोरबा से चुनाव में उतारा है। इससे पूर्व 2011 में सरोज पांडेय ने दुर्ग लोकसभा से चुनाव जीता था लेकिन 2015 में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं अगर प्रदेश के अन्य लोकसभा सीटों की बात करें तो राजनांदगांव से मौजुदा सांसद संतोष पांडेय को फिर से मौका दिया गया है। रायपुर से भाजपा ने वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री भी हैं। इसी प्रकार बिलासपुर से तोखन साहू, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, सरगुजा से चितांमणि महाराज, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप और कांकेर से भोजराज नाग को टिकट दिया गया है।  


scroll to top