एग्जाम फीस में वृद्धि वापस करवाने एबीवीपी ने सीएसवीटीयू में जमकर प्रदर्शन

6-1-24-1.jpg

– विश्वविद्यालय परिसर में 6 घंटे डटे रहे विद्यार्थी

– उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में लापरवाही का भी लगाया आरोप

– ढेरों समस्या गिनाए  

हितर्वाता@भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) भिलाई में परीक्षा फीस वृद्धि, मूल्यांकन में लापरवाही सहित अन्य मुद्दों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। करीबन 6 घंटे तक एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और छात्रहितों की मांगों को पूरा करवाने प्रदर्शन किया। कुलसचिव ने एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से मांगों को लेकर चर्चा की और छात्रहित की सभी समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा एवं पूर्व प्रांत मंत्री मनोज वैष्णव  उपस्थित रहे। प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा”अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुरू से ही विद्यार्थियों के साथ खड़ा हुआ है। उन्हें इंसाफ दिलाने का काम एबीवीपी ने सदैव किया है। अभी विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया है। यदि विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार तक कोई निर्णय नहीं लिया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतभर के कार्यकर्ता एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे।

एबीवीपी के विभाग संयोंजक पलाश घोष ने बताया की बीते कुछ दिनों से सीएसवीटीयू में विद्यार्थियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएसवीटीयू में परीक्षा शुल्क जो कि पहले ₹800 था उसमें अचानक वृद्धि कर उसे अब 1376 रुपए कर दिया गया है। पहले 563 रु डिप्लोमा की थी उसे 1358, बीटेक के लिए पहले 963 और वर्तमान मे 2014 कर दिया गया है जो दोगुनी से भी अधिक है। विश्वविद्यालय के ज्यादातर विद्यार्थी मध्ययमवर्गीय परिवार से है इसलिए इस तरह की फीस वृद्धि  किसी भी तरह से तर्कसंगत नही है।

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम बेहद ही निराशाजनक रहा, जहां होनहार विद्यार्थियों के एक ही विषय में शून्य अंक आए हैं और बाकी सभी विषयों में उन्होंने 90% तक अर्जित किया है। मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन में लगातर लापरवाही बरती जा रही, साथ ही ।RV/RT की परिणाम घोषणा मे लेटलतिफि दिखाई जा रही है। जिस छात्र का अंक 9 आता है RV मे 19 अंक आता है। उसके बाद छात्र Re-RV मे उनका अंक 45 हो जाता है। यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों से हर सेमेस्टर ई लाइब्रेरी की फीस वसूली जाती है जिसकी जानकारी तक विद्यार्थियों को नहीं दी गई है। साथ ही बहुत से कोर्सेज की बुक्स अभी तक साइट पर शो नहीं होती है। विद्यार्थियों से ट्रेंनिंग प्लेसमेंट के नाम पर हर सेमेस्टर फीस वसूली जाती है, किंतु विद्यार्थी थर्ड ईयर में पहुंच गए हैं और किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग या प्लेसमेंट कैंप का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा नहीं कराया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा खेल का आयोजन किया जाता है लेकिन विद्यार्थियों को आने-जाने का खर्चा नहीं दिया जाता है। साथ ही खेलों के बीच में ही परीक्षाओं का आयोजन कर दिया जाता है जिससे बहुत से विद्यार्थी नेशनल एवं स्टेट के लिए वंचित रह जाते हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म डालने के पश्चात जब पेमेंट करता है उसके बाद भी साइट पर अनपेड शो होता है और विद्यार्थी से इसी तरह तीन से चार बार पैसा वसूली किया जाता है। हर बार के रिजल्ट में विद्यार्थियों को किसी न किसी सब्जेक्ट में एब्सेंट बताया जाता है जबकि वह परीक्षा दिलाए रहते हैं। जब विद्यार्थी विश्वविद्यालय जाता है तो यह जानकारी में आता है कि उसकी उत्तर पुस्तिका की जांच ही नहीं हुई है। वेबसाइट में लगातार दिक्कत होती है वेबसाइट किसी दिन तो पूरी तरीके से बंद रहते हैं। इस प्रकार की अनेकों परेशानियों का सामना सीएसवीटीयू के हजारों विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है।


scroll to top