मेरी जीत कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास का परिणाम- ललित चंद्राकर

IMG-20231204-WA0000.jpg

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से विजयी भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र

वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति जताया आभार

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विजयश्री मिलने पर भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। तत्पश्चात ललित चंद्राकर ने मीडिया से कहा बहुमत का आशीर्वाद देकर मुझे सेवा का अवसर देने के लिए देवतुल्य मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूँ। यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के असीम विश्वास, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन तथा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया की रणनीति के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आगे कहा
जन सेवा के इस पथ पर जिस-जिस राही का साथ मिला हर उस राही का ह्रदय से आभार, यह जीत मेरी नहीं आपकी है। इसके साथ ही जाति-पंथ एवं राजनैतिक विरोधों से भी ऊपर उठकर सभी के सुख-दुःख में सदैव साथ खड़ा रहने की बात कही।


scroll to top