Election Update: भिलाई से देवेंद्र तो दुर्ग ग्रामीण से ललित आगे, गजेंद्र ने भी वोरा को पछाड़ा

FunPic_20231203_110456125.jpg

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 की काउंटिंग शुरु हो चुकि है। पहले राउंड की गिनती के बाद अब दूसरे राउंड शुरु हो गया है। पहले राउंड की गिनती के बाद देवेंद्र यादव भिलाई नगर से आगे चल हरे हैं, यहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय पीछे हो गए हैं। दुर्ग शहर विधानसभा से मौजुदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा अब पिछड़ गए हैं। भाजपा के गजेंद्र यादव आगे चल रहे हैं। दुर्ग ग्रामीण से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे चल रहे हैं, यहां से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर आगे चल रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो कांटे की टक्कर चल रही है। कांग्रेस 37 सीटों में आगे चल रही है तो बीजीपी 51 सीटों पर आगे चल रही है।


scroll to top