ललित चंद्राकर ने की क्षेत्रवासियों की समृद्धि व कल्याण की कामना

1-12-23-1.jpg

-रिसाली में आयोजित शिवमहापुराण कथा में शामिल हुए

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने शुक्रकवार को  रिसाली के छोटे रावण मैदान में अयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर भगवती महिलाओं द्वारा ‘शिव महापुराण कथा’ का आयोजन किया गया। ललित चंद्राकर ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्रवासियों की समृद्धि व कल्याण हेतु प्रार्थना की। आयोजन समिति द्वारा चंद्राकर का पुष्पाहार से स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए ललित चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का आशिर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की जनता ने भी चुनाव के दौरान उनका पूर्ण रुप से सहयोग किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मतदाता इस चुनाव में उन्हें जीत दिलाकर जनता की सेवा का मौका प्रदान अवश्य करेंगे।


scroll to top