तेलंगाना सीएम के क्षेत्र में देवेंद्र यादव कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार, पार्टी से मिली बड़ी जिम्मेदारी

25-11-23-1.jpg

-एआईसीसी ने भिलाई नगर विधायक को गजवाल विधानसभा का बनाया प्रभारी

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र गजवाल का प्रभारी बनाया है। विधायक देवेंद्र यादव तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जन-जन तक पहुंचकर प्रचार-प्रसार में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होने वाला है। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस प्रत्याशी जनसंपर्क और प्रचार-प्रचार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत विधायक यादव तेलंगाना के गजवाल विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार में निकल चुके। गजवाल विधानसभा क्षेत्र में नरश रेड्डी कॉंग्रेस के प्रत्याशी है जिनके लिए वे लगातार डोर टू डोर दौरा कर रहे हैं। एआईसीसी द्वारा तेलंगाना के सीएम केसीआर के विधानसभा क्षेत्र में विधायक यादव को प्रचार की जिम्मेदारी मिलना पार्टी में उनके राजनीतिक कद को बयां कर रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी से जिम्मेदारी मिलते ही विधायक यादव तेलंगाना के लिए रवाना हुए। वहाँ पहुंचते ही पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क शुरू कर दिए। विधायक यादव ने बताया कि वहाँ की जनता को कांग्रेस पर और कांग्रेस के प्रत्याशियों पर पूर्ण भरोसा है और तेलंगाना के सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का जमकर रुझान है।


scroll to top