-सोनिया, राहुल, खड़गे, सीएम भूपेश समेत राष्ट्रीय नेताओं ने दी शुभकामनाएं
-बधाई देने उमड़ी शुभचिंतकों की भीड़, वोरा ने कहा आप सबके प्रेम व स्नेह से अभिभूत हूं
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के जन्मदिन पर सोनिया गांधी , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विस अध्यक्ष चरणदास महंत समेत कई वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय नेताओं ने ईमेल एवं दूरभाष द्वारा वोरा को बधाई दी। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदीप चौबे , आर एन वर्मा, लक्ष्मण चंद्राकर, राजेन्द्र साहू ने उनके निवास में पहुंच कर वोरा का जन्मदिन मनाया। इस दौरान वोरा निवास में युवाओं, महिलाओं एवं कांग्रेसजनों समेत आम जनता का हुजूम उमड़ा रहा।
उल्लेखनीय है कि विधायक अरुण वोरा अपनी सहज सरल छवि के लिए आमजनता के बीच ,एक अलग पहचान बनाई है। अपनी इसी छवी के अनुसार अरुण वोरा ने दिन की शुरुवात अपने पिता मोतीलाल वोरा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर माता शांति वोरा का आशीर्वाद लेकर किया। लोगों के आगमन व निवास पर उमड़ी भीड़ के बीच उन्होंने कहा कि शहर की जनता का प्रेम एवं स्नेह अभिभूत करने वाला है। जिस प्रकार से लोगों ने पिछले कई वर्षों से उन पर विश्वास जताया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास अंतिम सांस तक जारी रहेगा। यह एक ऐसा ऋण है जिसे चुकाना बेहद कठिन है किंतु दशकों का पारिवारिक संबंध उन्हें लगातार कार्य करने एवं जनभावनाओं के अनुरूप शहर को संवारने हेतु विकास कार्य करवाने प्रेरित करता है। सुबह से ही पद्मनाभपुर स्थित विधायक निवास में लोगों का तांता लगा रहा ढोल नगाड़े, आतिशबाजी, छत्तीसगढ़िया लोक कलाकारों की प्रस्तुति के बीच बधाई देने वालों में महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष गया पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली, महीप सिंह भुवाल, एमआईसी के सदस्यगण, समस्त पार्षद एवं एल्डरमैन, वरिष्ठ नागरिक संघ, अनेक समाज के प्रमुख, भिलाई से बृजमोहन सिंह, वशिष्ठ नारायण मिश्रा, सीजू एंथोनी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नीता जैन समेत सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं नागरिकगण शामिल थे।