भाजपा प्रत्याशी के वार्ड में कांग्रेस की सेंध, मुकेश चंद्राकर का धुआंधार प्रचार

11-11-23-1.jpg

– स्थानीय जनता भी शामिल हुई रैली में, जगह-जगह हुआ जोशिला स्वागत

भिलाई। वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर का धुआंधार प्रचार जारी है। इसके तहत शुक्रवार को मुकेश चंद्राकर ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी के वार्ड का दौरा किया और अपने समर्थन में जबरदस्त प्रचार किया। मुकेश चंद्राकर वार्ड-35 शारदा पारा पहुंचे जहां पर लोगों के बीच जा कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की अगर वो लोगों के आशीर्वाद से चुन के आते हैं तो सारी समस्याओं का समाधान करेंगे। जनता स्कूल , किशन चौक आशादीप कालोनी से पार्षद कार्यालय तक लोगो से मुलाकात की और कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की।

​​कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने वार्ड-20 वैशाली नगर में भी लोगों के बीच जा कर उनकी समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया की चुन के आते हैं तो सारी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस के बाद वहां से गोल मार्केट से होते हुए सुंदर नगर और बाबादीप सिंह नगर में लोग से मुलाकात कर वोट करने की अपील की। मुकेश चंद्राकर वार्ड 26 राम नगर शीतला मंदिर से प्रारंभ हुआ। वहां के लोगों में काफी उत्साह नजर आया और लोग अपने घरों से बहार निकल कर समर्थन करते दिखे। काफी संख्या में लोग रैली में शामिल भी हुए हुए। श्री राम चौक, शिवाजी चौक, आजाद चौक, गायत्री मंदिर से होकर रामजानकी मंदिर से प्रगति क्लब के सामने से होते हुए स्कूल रोड से सरस्वती चौक तक मुकेश चंद्राकर ने दौरा किया। इस यात्रा के दौरन वार्ड के लोगो में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान वार्ड के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता का भी जन सैलाब देखने को मिला। सभी ने अपना प्रेम जाहिर करते उन्हें समर्थन देने की बात कही।


scroll to top